जींद से हरिद्वार के लिए अब बढ़ेगी हरियाणा रोडवेज की बस सर्विस , जींद के GM कमजित सिंह का बयान
जींद:- जींद से हरिद्वार के लिए प्रतिदिन सुबह 6:20 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच रोडवेज की कोई भी बस चलने से यात्रियों को करीब 6 घंटे तक का इंतजार करना पड़ा इंतजार को कम करने के लिए रोडवेज डिपो ने सुबह 8 बजे हरिद्वार के लिए चौथी बस को शुरू किया, यह बस जींद के मुख्य बस स्टैंड से सुबह 8 बजे चलेगी और सुबह वाया सफीदाें, पानीपत और शामली होते हुए 252 किलोमीटर का सफर तय करके हरिद्वार पहुंचेगी, हरिद्वार तक रोडवेज बस का किराया 360 रुपए तय है.
डिपो अभी तक तीन बसों का संचालन हरिद्वार के लिए कर रहा है. जींद से हरिद्वार के लिए पहली बस सुबह 5:50 मिनट पर, दूसरी बस 6 बजकर 20 मिनट पर, तीसरी बस सुबह 12 बजे जींद से हरिद्वार के लिए चल रही थी, अब चौथी बस को सुबह के समय ही चला दिया गया है, हम आप सभी को बता दें कि हरिद्वार स्नान के लिए जींद से हजारों श्रद्धालु आते जाते हैं. इसलिए श्रद्धालुओं और यात्रियों की मांग के अनुसार डिपो से बसों का संचालन कर दिया गया है. अब यात्रियों को कोई भी परेशानी नहीं रहेगी इसके अलावा जींद से पानीपत या दुसरी जगहों की बसों में सफर करने का कोई भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
वीकेंड के बाद साेमवार सुबह चंडीगढ़ जाना आसान हुआ
वीकेंड के बाद पहले वर्किंग डे यानि सोमवार को जींद से चंडीगढ़ के लिए यात्रियों की संख्या अधिक होती है. इसलिए डिपो ने सोमवार के दिन ही चंडीगढ़ के लिए दो नई बसें एक साथ चलाने का निर्णय लिया, अब सुबह 4 बजे जींद बस स्टैंड से एक साथ रवाना होंगी, इससे यात्रियों को भी फायदा होगा जींद से चंडीगढ़ की दूरी 201 किलोमीटर है और इसका किराया 240 रुपए तय है.
हरिद्वार और चंडीगढ़ के लिए स्पेशल बसें चलेंगी जीएम
जींद से सुबह हरिद्वार के लिए 8 बजे एक नई बस चलाई गई है वही सोमवार को चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होने पर स्पेशल सुबह 4 बजे चंडीगढ़ के लिए 2 बसें चलाई जाएंगी जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
कमलजीत सिंह, जीएम रोडवेज जींद.