Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज यूनियनों ने बनाई तालमेल कमेटी, परिचालक पे ग्रेड को लेकर लेंगे अहम फैसला
Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज से संबंधित कर्मचारी संगठनों की संयुक्त बैठक वीरवार को बस अड्डे स्थित कार्यालय में हुई. इसके अध्यक्षता हरियाणा रोडवेज जागृति मंच के राज्य उपप्रधान राजबीर सैनी ने की, इस दौरान चालक व परिचालकों का पे बढ़ाने की मांग को लेकर संघर्ष के लिए रोडवेज यूनियनों की तालमेल कमेटी गठित की गई.
इस बैठक में राज्य महासचिव सुरेंद्र सिंह, राकेश हुड्डा, संदीप खटकड़, अभिषेक शर्मा, सुरेश सैनी,सुखबिंद्र सिंह, अमरजीत सैनी, हरियाणा रोडवेज कर्मचारी एकता यूनियन से राज्य प्रधान बलवान सिंह दोदवा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, प्रेस प्रवक्ता पवन सहारण,
हरियाणा रोडवेज एससी एंप्लाइज यूनियन से कर्मबीर रंगा, रविंद्र हुड्डा, सहदेव सिंह, आनंद, राजेंद्र रसीना, राजीव रंगा ने हिस्सा लिया। इस दौरान सर्वसम्मति से हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी का संगठन किया गया तालमेल कमेटी का मुख्य उद्देश्य चालक परिचालक कर्मचारियों के पे ग्रेड में सम्मानजनक बढ़ोतरी करवाना तथा वर्ष 2016 में आउटसोर्सिंग नीति के तहत नियुक्त चालकों को नियुक्ति तिथि से नियमित ई करवाना है. इस बैठक में 17 अगस्त को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया है.
तालमेल कमेटी के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान समय की महंगाई तथा अन्य विभागों के अन्य श्रेणी के कर्मचारियों के वेतनमान को देखते हुए रोडवेज विभाग के चालक परीचालकों का वेतनमान बहुत ही काम है. प्रदेश भर में विभिन्न विभागों के लिपिक अनिश्चितकालीन की हड़ताल पर चल रहे हैं जिनका तालमेल कमेटी समर्थन करती है और सरकार से मांग करती है, कि आंदोलनरत कर्मचारियों से वार्ता करके पे ग्रेड में बढ़ोतरी करने का काम करें.
तालमेल कमेटी ने वर्ष 2016 में आउटसोर्सिंग नीति के तहत नियुक्त चालकों को भी विभागीय स्तर पर नियमित करने की मांग की है, क्योंकि यह सभी चालक भर्ती की सभी प्रक्रिया पूरी करके ही भर्ती हुए थे.