Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज में आई नई चमचमाती AC बसें अब हरियाणा में सफर होगा सुहावना
Haryana Roadways:- हरियाणा रोडवेज के बेडे में हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग बसों की पहली खेप आनी शुरू हो गई है जिसमें से चीन बसे बेड़े में शामिल हो गई हैं. अगस्त के आखिरी तक विभाग को 9 बसे मिलेंगी अधिकारियों का दावा है कि 3 बसे जयपुर में चंडीगढ़ रूट पर चलाई जाएंगी और आने वाली बसें भी लंबे रूट पर चलेंगी आने वाली बसे किन-किन रूटों पर चलाया जाएगा, इसके लिए विभाग के अधिकारी तैयारी में जुट चुके हैं इन बसों के चलने से यात्रियों को यहां एक और गर्मी में पसीना नहीं बहाना होगा वहीं दूसरी और सर्दियों में सर्दी नहीं लगेगी.
हरियाणा रोडवेज विभाग दिनों दिन बसों की संख्या में इजाफा करने में लगा हुआ है. वी.ई.कॉर्मिशयल व्हीकल लिमिटेड कंपनी ने फरीदाबाद के बेड़े में हीटिंग वेंटिेलेशन एंड एयर कंडीशनिंग बसों की सप्लाई शुरू कर दी है पहले ही राउंड में 3 बसे फरीदाबाद डिपो में शामिल हो चुकी है. अगस्त माह तक फरीदाबाद बेड़े में 9 बसे और भी शामिल हो जाएगी.
Haryana Roadways AC बस में सुविधा
महाप्रबंधक लेखराज का दावा है कि इस बस में 54 यात्रियों के सफर करने की क्षमता है और इसकी लंबाई 12 मीटर होगी, इसके अलावा बस हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग युक्त होगी और सीटें बेहद आरामदायक होंगी अधिकारियों का दावा है कि इन बसों को अवश्य ही लंबे रूट पर चलाने की योजना तैयार की जा चुकी है यह सभी बसें बीएस-6 है.
पहले भी आ चुकी है 128 मिनी बसें
हम आपको बता दें की कुछ समय पहले ही वी.ई.कॉर्मिशयल व्हीकल लिमिटेड कंपनी ने 128 मिनी बसें तैयार कर हरियाणा रोडवेज विभाग को सौंपी है जिन्हें प्रदेश के विभिन्न डिपो में भेजी जा चुकी है जिनसे लोकल में चलने वाले यात्रियों का सफर बेहद आसान हो गया है.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा: हरियाणावासियों को एयरकंडीशन, इलेक्ट्रिक और मिनी बसें सहित विभिन्न प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी हरियाणा के बेड़े में 5300 बसों की मंजूरी मिलने की मंजूरी मिल चुकी है.हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग युक्त 12 बेस अगस्त के आखिरी तक फरीदाबाद डिपो को अवश्य ही मिल जाएगी इन बसों के चलने के बाद लंबे रूट के यात्रियों का सफर बेहद सुगम अथवा आरामदायक हो जाएगा. लेखराज, महाप्रबंध, हरियाणा रोडवेज, फरीदाबाद: हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग युक्त तीन बसे डिपो में पहुंच चुकी है जिन्हें चंडीगढ़ व जयपुर रूट पर उतारा जाएगा इन बसों में लोगों का सफर बेहद सुगम हो जाएगा.