रक्षाबंधन से पहले रोडवेज ने बढ़ाया किराया , लोगो पर महंगाई की मार ,6 महीने पहले भी बढ़ चूका है किराया
लखनऊ: महंगाई की मार झेल रही जनता को शहरी परिवहन निदेशालय ने एक और बड़ा झटका दिया है, जी हां परिवहन निदेशालय ने बस किराया पांच रुपये तक बढ़ा दिया है. बता दें कि 6 महीने के अंदर बसों के यात्री किराये में यह दूसरी बड़ी बढ़ोतरी है, इससे पहले भी फरवरी में किराया बढ़ाया जा चुका है.
यूपी रोडवेज बस टिकट की कीमत प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नगर परिवहन विभाग में ई-बसों का संचालन किया जाता है. अब यात्रियों को इलेक्ट्रिक बसों में एसी में सफर करने के लिए दो से पांच रुपये तक अतिरिक्त किराया देना होगा. शहरी परिवहन निदेशालय की ओर से जनवरी के बाद अगस्त में किराया बढ़ाया गया है.
न्यूनतम 12 रुपये और अधिकतम 55 रुपये खर्च करने होंगे.
अब यात्रियों को ई-बसों में सफर करने के लिए न्यूनतम 12 रुपये और अधिकतम 55 रुपये खर्च करने होंगे. ई-बसों में अब 1 किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाया गया है, जिसमें दूरी के हिसाब से जीएसटी और दुर्घटना फंड बढ़ाया गया है, जीएसटी 50 पैसे और अधिकतम ढाई रुपये लगेगा.
उत्तर प्रदेश के सभी 14 शहरों में सिटी बसों का किराया एक समान करने के बजाय अलग-अलग दूरी के हिसाब से किराया बढ़ा दिया गया है. कुछ जगहों पर सिटी बस और इलेक्ट्रिक बस का किराया अलग-अलग होता था, जिसके कारण विवाद की स्थिति पैदा हो जाती थी, इसके बाद इलेक्ट्रिक बसों की नई किराया सूची जारी की गई है. क्षेत्रीय प्रबंधन परिवहन निगम ने कहा कि ई-बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. जिसे सरकार की मुहर लगने के बाद बढ़ा दिया गया है.
Haryana Roadways All Information – Click Here