Haryana Roadways: हरियाणा के इन जिलों में नहीं जाएँगी हरियाणा रोडवेज की बसें, हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से लगाई रोक
रेवाड़ी :- हरियाणा के नूह जिले में हुई हिंसा के चलते Haryana Roadways ने कई रूटों पर बसों का संचालन बंद कर दिया है हिंसा का असर याता-यात सेवा पर भी दिखाई दे रहा है Haryana Roadways रेवाड़ी डिपो ने कई रूटों पर रोक लगा दी है फ़िलहाल नूह में हिंसा से हालात ख़राब चल रहे हैं अब हिंसा नूह से रेवाड़ी , तावडू , सोहना , पलवल तक जा चुकी है इसी को देखते हुए रेवाड़ी डिपो ने नूह , तावडू , सोहना , पलवल , रुट पर फ़िलहाल कुछ समय के लिए बसों का संचालन नहीं किये जाने का फैसला किया है ।
Haryana Roadways के एक अधिकारी ने बताया की UP , Mathura , Haridwar , Aligarh के लिए जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों को फ़िलहाल के लिए रोक दिया है बसों का संचालन अगले आदेश तक रोक कर दिया गया है जिस से यात्रिओ को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
इन जिलों में भी हिंसा का असर दिखने लगा है
नूह के अलावा नूह जिले स्टे जिलों में भी हिंसा का असर दिख रहा है नूह जिले के साथ लगने वाले जिलों पर हरियाणा रोडवेज के अधिकारी अपनी नजर जमाये हुए हैं ताकि किसी प्रकार की जान -माल की हानि न हो। अभी केवल रेवाड़ी के सबसे अधिक प्रभावित होने वाली जगह के लिए फैसला आया है अन्य जिलों के बारे में अभी सिथिति पूरी तरह स्पस्ट नहीं हुई है