Haryana Roadways Narnaul: नारनौल डिपो में पहुंची 62 ई-टिकटिंग मशीन, खुले पैसो का झंझट होगा ख़तम
Haryana Roadways Narnaul :- अब जल्द ही नारनौल डिपो के परिचालक भी ई-टिकटिंग मशीन से टिकट काटते दिखाई देंगे. विभाग की तरफ से परिचालकों को ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. जिसके बाद लंबे रूट पर चलने वाली बसों में ई-टिकटिंग मशीन से टिकट मिलिनि शुरू हो जाएगी. यह मशीन मिलने से जहां परिचालक को टिकट देने में आसानी होगी.
वही यात्री भी डेबिट कार्ड व ई वॉलेट से टिकट का भुगतान आसानी से कर सकेंगे. अब ना परिचालक को खुले रुपए की चिंता रहेगी, और ना ही यात्री को परेशानी रहेगी. इसके साथ ही परिचालक को टिकट को पंच लगाने से निजात मिल जाएगी. अब परिचालक को केवल गंतव्य स्थान का नाम दर्ज करना होगा, जिसके बाद बटन दबाते ही टिकट मिल जाएगी.
नारनौल डिपो में 62 ई-टिकटिंग मशीन पहुंच गई है. जिसका डेमो परिचालक को दिया जा रहा है. इसके बाद जयपुर, चंडीगढ़, अमृतसर, झुन्झुनू, दिल्ली जैसे लंबे रूटों पर परिचालकों को ई टिकटिंग मशीन उपलब्ध करवा दी जाएगी. हालांकि नारनौल डिपो में करीब 150 ई-टिकटिंग मशीन आने की बात कही जा रही थी. लेकिन अभी 62 मशीन ही मिली है, बाकी ई-टिकटिंग मशीन भी अगस्त के पहले सप्ताह में डिपो को मिल जाएगी.
वाईफाई नहीं लगने से आ रही परेशानी
अभी डिपो में वाईफाई नहीं लगा है, इसकी वजह से परिचालकों को डेमो में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिचालक फिलहाल मोबाइल से जोड़ कर ही काम चला रहे हैं. बताया जा रहा है कि ई-टिकटिंग मशीन को वाईफाई से जोड़कर मशीन में बस नंबर, चालक व परिचालक नाम सहित रूट का विवरण दर्ज किया जाएगा. इसके बाद मशीन को जमा करवाने पर ही वाईफाई से जुड़ कर मशीन की जांच की जाएगी. हालांकि बस में टिकट काटने के लिए वाईफाई की परिचालक को कोई आवश्यकता नहीं होगी. लिपिकों की हड़ताल की वजह से वाईफाई लगने में देरी हो रही है. लेकिन अब एक कमेटी बनाई गई है, जिसकी वजह से जल्द ही वाईफाई लगने की उम्मीद बन रही है.
62 ई-टिकटिंग मशीन नारनौल डिपो को मिल चुकी है. इसमें से दो ई-टिकटिंग मशीन डेमो के लिए आई है, जिससे परिचालकों को डेमो दिया जा रहा है. अगस्त के पहले सप्ताह से लंबे रूटों में ई-टिकटिंग मशीन से टिकट देने शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही करीब 100 ई-टिकटिंग मशीन भी अगस्त के पहले सप्ताह के मिलने की उम्मीद हो रही है.