हरियाणा सरकार ने अहम फैसला दुर्घटना पर लगेगी लगाम , बंद करदिये ये सभी काम आप जरूरर देखे
Chandigarh :- हरियाणा रोडवेज की बसों में अब प्रेशर हॉर्न नहीं लगेंगे। न ही अब ड्राइवर फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाएंगे, लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए रोडवेज ने तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है। इसको लेकर सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के रोडवेज महाप्रबंधकों को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। तत्काल प्रभाव से बस चालकों द्वारा प्रेशर हॉर्न और मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है।
इससे क्या होगा?
इस आदेश के बाद राज्य के सभी जिला स्तर पर आदेश के अनुपालन को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। इससे जहां ध्वनि प्रदूषण कम होगा, वहीं वाहन चलाते समय वाहन चालक मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे और संभावित दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। लोगों ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।
क्या कहना है रोडवेज के अधिकारियों का?
फरीदाबाद जिले के हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि हाल ही में सरकार ने लिखित आदेश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि प्रेशर हॉर्न के इस्तेमाल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए और कोई भी चालक वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करे। रोडवेज महाप्रबंधक के मुताबिक उनकी बसों में प्रेशर हॉर्न पहले से ही बंद है, फिर भी इस आदेश के बाद वे जांच करा रहे हैं। यदि किसी वाहन में प्रेशर हार्न लगा है तो उसे हटवाकर सख्त हिदायत दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कल ही उन्हें आदेश मिले हैं जिसके संबंध में हमने आगे के आदेश जारी कर दिए हैं।
ड्राइवर ने कहा कि प्रेशर हॉर्न जरूरी है
इस आदेश के बारे में जब एक बस ड्राइवर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें अभी इसकी जानकारी नहीं है. लंबे रूट की बसों में प्रेशर हॉर्न अनिवार्य है। फिर भी उन्हें आदेश मिलेगा तो उसका पालन किया जाएगा।
इससे क्या फर्क पड़ेगा?
बसों में प्रेशर हॉर्न और मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगाने के पीछे सरकार की मंशा यह है कि इससे ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी, वाहन चलाते समय ड्राइवर मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, जिससे संभावित दुर्घटनाओं में कमी आएगी। वहीं प्रेशर हार्न की आवाज से बच्चे व बुजुर्ग डर जाते हैं। खासकर हृदय रोगियों को इससे नुकसान हुआ।