Haryana Roadways: कावड़ यात्रा से बंद रूट हुए बहाल , मेरठ, शामली, सेवा शुरू
करनाल:- कावड़ यात्रा के दौरान बंद रूट के चलते शनिवार से यमुनानगर, मेरठ और शामली के लिए बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया. यात्रा संपन्न होते ही प्रशासन द्वारा आम वाहनों के लिए रूट खोल दिए गए हैं. ऐसे में शनिवार से इस रूट पर पहले की तरह बसें चलेंगी. वही शिमला और भारती और धर्मशाला के बाढ़ प्रभावित रूटों पर बस संचालन के लिए इंतजार करना होगा.
कावड़ यात्रा के चलते यह मार्ग पिछले 10 दिनों से बंद था, ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं बारिश के कारण पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की बस सेवा भी एक सप्ताह तक प्रभावित रही. रास्ता खुलने के बाद शुक्रवार से पंजाब और चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू हो गई है, लेकिन शिमला, भारती और धर्मशाला के लिए बस सेवा बहाल नहीं की गई है. इसी सप्ताह सड़क खुलने पर प्रशासन यहां चलने का दावा कर रहा है.
जिसमें 24 बसें बंद रहीं
अब तक रोडवेज की 10 बसों से बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य चल रहा है. शुक्रवार शाम 6 बजे और राहत कार्य चलाया गया, ऐसे में शुक्रवार को इंद्री घरौंडा और कुंजपुरा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुल 16 बसें चलीं, जबकि गढ़ीबीरबल, इंद्री और कुंजपुरा में 24 बसें चलीं बाढ़ के कारण मार्ग बंद रहे. .
दिल्ली हरियाणा के लिए कुल 21 बसें चलीं
रोडवेज जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि बाढ़ के कारण हरियाणा और पंजाब से दिल्ली में बसों की एंट्री रोक दी गई है. शनिवार को पूरे दिन में मात्र 21 बसें ही दिल्ली के लिए रवाना हुईं. इन बसों ने यात्रियों को सिंघु बॉर्डर पर भी छोड़ा, जबकि सामान्य दिनों में 30 से ज्यादा बसें दिल्ली जाती थीं, ऐसे में दस फेरे कम हो गए हैं.