हरियाणा रोडवेज के इस डिपो ने बाला जी और डबवाली , हिसार के लिए बस सेवा शुरू, देखे टाइम टेबल
Haryana Roadways :- हरियाणा रोडवेज यात्रियों के फायदे के लिए लंबे रूट पर भी बस सेवा को शुरू कर रही है। इसी बीच गोहाना से एक खबर सामने आई है। गोहाना बस अड्डे से Rajsthan के मेहंदीपुर बालाजी, डबवाली व हिसार के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी गई है। अब यात्रियों को इन जगहों पर जाने के लिए किसी दूसरे शहर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यात्री काफी समय से इन रूट पर बस सेवा की मांग कर रहे थे। यात्रियों की मांग पूरा करने के लिए रोडवेज विभाग ने बालाजी, डबवाली व हिसार के लिए बस को चलाया है। केवल इतना ही नहीं Haryana Roadways के अधिकारियों ने बताया है कि अब से गोहाना से सिरसा, खाटू श्याम और कैथल के लिए भी बस सेवा शुरू की जाएगी।
Haryana Roadways गोहाना से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी, डबवाली व हिसार के लिए सीधी बस सेवा हुई शुरू
Rajsthan में स्थित बालाजी एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। हर रोज हजारों श्रद्धालु मेहंदीपुर बाला जी जाते हैं। पहले गोहाना से बालाजी के लिए कोई भी सीधी बस नहीं जाती थी। यहां के श्रद्धालुओं को बाला जी जाने के लिए रोहतक और रेवाड़ी के बस स्टैंड पर जाना होता था। श्रद्धालुओं को बार-बार बस बदलने में काफी परेशानी होती थी।
गोहाना के यात्री काफी समय से Haryana Roadways अधिकारियों से बालाजी व अन्य रूट पर बस चलाने की मांग कर रहे थे। यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए यात्रियों की मांग पूरी करने का निर्णय लिया गया। अब बालाजी के लिए बस रोहतक, धारूहेड़ा व अलवर से होते हुए गोहाना से रवाना होगी। रोडवेज विभाग का कहना है कि लंबे रूट पर बस चलाने से रोडवेज के राजस्व में भी काफी फायदा होगा।