बस यात्रियों के लिए है आई बड़ी खुशखबरी, अब AC बसों में देना होगा सिर्फ ₹15 रूपए अधिक किराया
चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज विभाग ने हरियाणा के कुछ जिलों में यात्रियों के लिए एसी बस को संचालित किया है। ऐसी बस का किराया सामान्य बस से ज्यादा रखा गया है। लेकिन अब हरियाणा में सर्दी का मौसम शुरू हो गया है जिस वजह से बसों में ऐसी का उपयोग नहीं किया जाता है। इन बसों में हीटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यात्रियों को अब ऐसी बस में पहले के मुकाबले कम किराया देना होगा। सरकार ने फैसला लिया है कि अब से 100 किलोमीटर या फिर 70 किलोमीटर के आसपास के रूट पर ऐसी बसों के किराए में मात्र ₹15 का फर्क रखा जाएगा।
अब से ऐसी बस में भी कम देना होगा किराया
सर्दी का मौसम शुरू होने की वजह से बसों में ऐसी का उपयोग बंद हो गया है। इसीलिए हरियाणा रोडवेज ने 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक ऐसी बस के किराए को कम कर दिया है। अब यात्रियों को ऐसी बस में सामान्य बस जितना किराया देना होगा। वहीं कुछ ऐसी बस का किराया सामान्य बस से मात्र ₹15 ज्यादा होगा।
मात्र ₹900 में बन जाएगा ऐसी बस का बस पास
बहुत से यात्री ऐसे हैं जिन्हें हर रोज बस से सफर करना होता है। ऐसे में यात्री प्रतिदिन टिकट न लेकर बस पास बनवा लेते हैं। अगर यात्री सामान्य बस से सफर करते हैं तो उन्हें 1 महीने के बस पास बनवाने पर ₹700 खर्च करने होते हैं। वहीं अगर व्यक्ति एयर कंडीशनर वाले बस में सफर करते हैं तो उन्हें पास बनवाने के लिए ₹900 खर्च नहीं होते हैं। गर्मियों के दिनों में जब ऐसी का उपयोग शुरू हो जाएगा तब ऐसी बस का किराया सामान्य बस से ज्यादा किया जाएगा। लेकिन अभी सर्दी के मौसम में ऐसी का उपयोग नहीं होता है इसलिए ऐसी बस का किराया लगभग सामान्य बस के किराए के जितना ही रखा गया है।