फरीदाबाद सुरजकुंड मेले में इन जगहों से जायेंगी हरियाणा रोडवेज की स्पेशल बसें , 2 फरवरी से शुरू होगा मेला

फरीदाबाद :- हर साल की तरह इस साल भी फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सूरजकुंड मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 2 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी तक लगेगा। सूरजकुंड मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं। जिला प्रशासन सूरजकुंड मेले की तैयारी में जुटा हुआ है।

Haryana Roadways

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इसी संबंध में प्रशासन ने मेला अधिकारियों के साथ मिलकर बसों के रूट तय किए हैं, ताकि यात्रियों को आवागमन में कोई भी परेशानी ना हो।  सूरजकुंड मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुबह 7:00 से लेकर रात 9:00 बजे तक बस सेवा दी जाएगी। शहर में हर 30 मिनट बाद बस का संचालन होगा।

See also  Roadways News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए रोडवेज ने चार दिन पुलिस को दी सेवा, यात्री को नही मिली समय पर बस

2 फरवरी से लगेगा फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला

सूरजकुंड मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। इन श्रद्धालुओं को उचित बाल सभा देने के लिए बस सेवा देने के लिए बल्लभगढ़ फरीदाबाद व बदरपुर बॉर्डर से करीब 15 बसों को चलाया जाएगा। सूबे के बाकी जिलों से भी बसों को संचालित किया जाएगा। मेला देखने आने वाले लोगों के लिए मेला प्राधिकरण द्वारा 11 पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं, जो अपने पर्सनल वाहन से आएंगे वह लोग भी पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं।

यहां से मिलेगी बस सेवा

बल्लभगढ़ बस अड्डे से तुगलकाबाद के लिए बस वाया NIT सूरजकुंड

See also  Roadways News: हरियाणा के इस छोटे कस्बे से सीधी दिल्ली के लिए रोडवेज ने शुरू की बस सेवा, जाने टाइम टेबल और रूट

सुबह 7.00, 8.00, 9.00 व 10.00 बजे, दोपहर 12.00 दोपहर 12.30 शाम- 3 बजे, शाम साढ़े 4 बजे, शाम साढ़े 5 बजे

तुगलकाबाद से बल्लभगढ़ बस अड्डा, वाया सूरजकुंड

सुबह- 8.30, 9.30, 10.30, 11.30, दोपहर साढ़े 12 बजे, शाम 3 बजे, शाम साढ़े 4 बजे, शाम साढ़े 6 बजे व रात 7 बजे

बल्लभगढ़ बस अड्डे से सूरजकुंड वाया NIT

सुबह- 7.30, 8.30, 9.30, 10.30, दोपहर 12.30, दोपहर तीन बजे, शाम साढ़े तीन बजे, शाम 4 बजे, शाम साढ़े 5 बजे

सूरजकुंड से बल्लभगढ़ बस अड्डा वाया NIT

सुबह 8.30, 9.30, 10.30, 11.30, दोपहर डेढ़ बजे, दोपहर 2 बजे, शाम साढ़े 3 बजे, शाम साढ़े 4 बजे, शाम सवा 7 बजे, रात 9 बजे

See also  Haryana Roadways Time Table: हरियाणा रोडवेज ने कई बसों का बदला है टाइम टेबल अभी चेक करें

सूरजकुंड से बल्लभगढ़ बस अड्डा वाया बदरपुर, ओल्ड फरीदाबाद

सुबह- 8.45, 9.45, दोपहर 12.15 दोपहर 1.45 शाम- 3.15, शाम- 4.15

बडखल मेट्रो स्टेशन फरीदाबाद से सूरजकुंड मेले के लिए बस शटल सेवा (मिनी बसें) यहां से सूरजकुंड के लिए मिनी बसों का संचालित किया जाएगा

सुबह- 8 बजे, 9 बजे, 10 बजे, 11 बजे, दोपहर 12.00, 1.00, 2.00, 3.00 शाम 4.00, 5.00 व 6.00 बजे तक

मेला स्थल सूरजकुंड से बडखल मेट्रो स्टेशन लिए बस शटल सेवा (मिनी बसें)

सुबह 8.30, 9.30, 10.30, 11.30 दोपहर 12.30, 1.30, 2.30, 3.30 शाम 4.30,5.30 व 6.30 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker