चंडीगढ़ जाने वाली हरियाणा रोडवेज बसों के रास्ते में हुआ बदलाव , चंडीगढ़ जाने वालो के लिए जरुरी खबर
जींद :- किसानों के आंदोलन को लेकर हरियाणा रोडवेज की काफी सारी बसों को बंद किया गया है। दिल्ली कोच के लिए जितने भी किसान पंजाब से जा रहे हैं उन सबको हरियाणा की सीमा में प्रवेश करने से रोकने के लिए दातासिंहवाला बॉर्डर को सील कर दिया गया है। बॉर्डर सील होने से जींद से लुधियाना, संगरूर, अमृतसर जाने वाली रोडवेज सेवा को कुछ समय के लिए बंद किया गया है। जींद से चंडीगढ़ जाने वाली सभी बस को अंबाला से न होकर कैथल चीका, पटियाला के रास्ते से भेजा जा रहा है। क्योंकि अंबाला और चंडीगढ़ के बीच भी बॉर्डर को सील किया गया है।
जींद से पंजाब के लिए हरियाणा रोडवेज की बस की गई बंद
किसानों के आंदोलन के कारण जींद जिले में इंटरनेट सेवा 13 फरवरी की रात 12:00 बजे तक बंद कर दी गई है। अगर आंदोलन ऐसे ही चला रहा तो 13 के बाद भी इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इस कारण लोगों को ट्रैफिक के बारे में अपडेट नहीं मिल पा रही है। हर रोज जींद से लुधियाना, अमृतसर, संगरूर , खनोरी, पातड़ा के लिए 5 बस रवाना होती है। पंजाब से भी पीआरटीसी की 15 से ज्यादा बस जींद होते हुए दिल्ली जाती हैं । लेकिन कुछ समय के लिए इन सभी बसों को बंद कर दिया गया है। किसानों को पंजाब हरियाणा के बॉर्डर पर रोकने के लिए रास्ते को सील किया गया है। आने वाले दिनों में सामान्य स्थिति होने के बाद एक बार फिर से इस रूट पर बसों को शुरू किया जाएगा।
जींद की 25 बस हुई प्रभावित
किसानों के आंदोलन के चलते पुलिस फोर्स को मदद के लिए 25 हरियाणा रोडवेज की बसें पुलिस लाइन में जुटी हुई है। जींद की लगभग 25 बस प्रभावित हुई है। ऐसे में ग्रामीण लोगों को और यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। जींद डिपो महाप्रबंधक कमलजीत का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब की तरफ जाने वाली सभी बसों को अस्थाई रूप से बंद किया गया है। ऐसे में जो भी रूट सही है उस रूट से बसों को चलाया जा रहा है।