Sirsa News: हरियाणा रोडवेज की बसों में देखने को नहीं मिल रहे First Aid Box जाने क्या है आदेश
सिरसा :- यात्रियों को सफर के दौरान कोई परेशानी ना हो इसीलिए हर बस में फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है काफी बार यात्रा के दौरान यात्री किसी कारण से घायल हो जाते हैं या कोई चोट लग जाती है तो उसको प्राथमिक उपचार देने के लिए बस में दवाई का होना जरूरी होता है।
इसलिए लगभग सभी बस में फर्स्ट First Aid Box की सुविधा दी जाती है। लेकिन सिरसा डिपो के साथ-साथ काफी सारी बस ऐसी है जहां पर दवाई तो दूर फर्स्ट एड बॉक्स तक नहीं है और कुछ बस ऐसी है जिसमें First Aid Box रखा है लेकिन उसमें पट्टी के अलावा अन्य दवाई उपलब्ध नहीं है।
सिरसा की बसों में नहीं है First Aid Box
सरकार की तरफ से हर साल सितंबर महीने के दूसरे शनिवार को फर्स्ट एड दिवस मनाया जाता है। रोडवेज के बसों में लोग सबसे ज्यादा सफर करते हैं। इसीलिए शुक्रवार को सभी रोडवेज बसों में First Aid Box की जांच पड़ताल की गई थी। सिरसा बस स्टैंड के काउंटर पर खड़ी बसों की जांच की गई तो 5 में से केवल एक बस में ही फर्स्ट एड बॉक्स पाया गया। इस फर्स्ट एड बॉक्स में भी कोई दवाई नहीं थी, केवल पट्टी उपलब्ध थी। चालक परिचालक से इस बारे में पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।
सरकार ने काफी समय से नहीं उपलब्ध करवाई है दवाइयां और First Aid Box
रोडवेज के अधिकारियों ने इस संबंध में बातचीत की और चालक परिचालकों को पत्र जारी कर बॉक्स की उपलब्धता की जानकारी मांगी। सिरसा डिपो में रोडवेज के पास कुल 214 बस हैं इनमें से 182 रोडवेज की बस 31 किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जाती हैं। हरियाणा रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने आदेश का पालन करते हुए सभी रोडवेज बसों की जांच की।
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेता ने बताया कि सरकार की तरफ से लंबे समय से फर्स्ट एड बॉक्स के लिए दवाइयां नहीं दी जा रही है। इसलिए किसी भी बस में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके लिए उन्होंने अधिकारी से काफी बार मांग भी की है। लेकिन अधिकारियों ने कोई शक्ति नहीं दिखाई।