Rohtak News: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में यात्रियों की संख्या में आई भारी गिरावट, जाने क्या है कारण
रोहतक :- किसान आंदोलन के चलते हरियाणा रोडवेज के राजस्व में काफी नुकसान हो रहा है। काफी समय से हरियाणा रोडवेज की बसों को बंद कर दिया गया है। कुछ रूट पर बसों का संचालन पूरी तरह से बंद है।
हरियाणा से पंजाब व कटरा के लिए सभी बसें बंद कर दी गई है। वही दिल्ली रूट पर भी बसों का संचालन काफी कम हुआ है। बसों को नए-नए रूट से दिल्ली भेजा जा रहा है जिस वजह से रोहतक डिपो में यात्रियों की संख्या में लगभग प्रतिशत 45% तक गिरावट दर्ज की गई है।
किसान आंदोलन के चलते Rohtak डिपो में 45% तक यात्री की संख्या हुई
पंजाब के किसानों को हरियाणा और दिल्ली में प्रवेश करने से रोका का जा रहा है। इसलिए राज्य में विभिन्न सड़क और सीमा सरकार द्वारा सील कर दिये गई है। रोहतक डिपो में किसान आंदोलन के चलते 45% यात्रियों की संख्या कम हो गई है। अगर आने वाले समय में भी रूट बाधित रहा और डाइवर्ट रहा तो यात्रियों की संख्या और भी काम हो सकती है। किसान आंदोलन के कारण डिपो के राजस्व में 12 लाख की कमी हुई है।
दिल्ली के लिए लोग ले रहे हैं ट्रेन का सहारा
नॉर्मल स्थिति में रोहतक डिपो से रोजाना लगभग 60000 लोग रोडवेज और निजी बस से यात्रा करते थे। लेकिन अब दो दिन में यह संख्या घटकर 33000 रह गई है। बहुत से यात्रियों ने ट्रेन से दिल्ली जाना शुरू कर दिया है।
जो लोग अपने कारोबार के लिए रोजाना रोहतक से दिल्ली जाते हैं ऐसे लोग मंगलवार से दिल्ली पहुंचने के लिए ट्रेन का सहारा ले रहे हैं। क्योंकि रेल ट्रैक पर कोई रुकावट नहीं है । यात्रियों का कहना है कि जब तक बॉर्डर नहीं खुल जाते हैं तब तक बस की जगह ट्रेन से सफर करना ज्यादा अच्छा है।