Rohtak News: हरियाणा रोडवेज रोहतक डिपो में 6 AC बसें केवल इस वजह से वर्कशॉप में खड़ी फांख रही रही धूल
रोहतक :- हर साल हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा अलग-अलग जिले में नई बसों को शामिल किया जाता है। इन बसों को ऑन रूट करने से पहले काफी सारी कागजी कार्रवाई को पूरा करना होता है। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा में रोहतक जिले में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से अभी तक 6 एसी बसों को आरटीए में पास नहीं किया गया है, जिस वजह से यह बस वर्कशॉप में खड़ी है। रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने महाप्रबंधक से बसों को पास करने की मांग भी की है। इन बसों में केवल ऐसी ही नहीं बल्कि सर्दियों के लिए हीटर की सुविधा भी उपलब्ध है। आरटीए पास होने के बाद सर्दियों में इन बसों को यात्रियों के लिए चलाया जाएगा।
6 एसी बस का नहीं हो रहा आरटीए कार्य पूरा
रोहतक डिपो में कुल 10 नई बस को शामिल किया जाना था, जिसमें से 8 बस आ चुकी हैं और 10 बस को आना अभी बाकी है। इन आठ बस में से 6 बस का RTA पास नहीं हुआ है, जिस वजह से यह बस वर्कशॉप में खड़ी धूल फांक रही हैं। अभी तक रोहतक डिपो में केवल यात्रियों को साधारण बस ही दी जाती थी लेकिन कुछ समय पहले यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए परिवहन निगम ने वातानुकूलित बसों का संचालन शुरू किया है। जिससे यात्रियों का सफर आसन हो जाएगा।
काफी समय से वर्कशॉप में खड़ी है 6 नई एसी बस
यात्रियों के फायदे के लिए रोहतक डिपो में कुल 10 नई बस को शामिल किया जाना था, जिसमें से 8 बस आ चुकी हैं और दो का संचालन दिल्ली व चंडीगढ़ रूट पर किया जा रहा है। इसके साथ दो बस अभी आना बाकी है। बाकी 6 बस अभी वर्कशॉप में ही खड़ी है। बताया जा रहा है कि काफी समय से इन बसों का आरटीए का काम पूरा नहीं हुआ है, जिस वजह से इन बसों का संचालन रुका हुआ है।
बस का संचालन न होने से केवल यात्रियों को ही नहीं बल्कि डिपो में भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। रोहतक डिपो के वर्कशॉप मैनेजर का कहना है कि इन 6 एसी बस को आरटीए से पास कर दिया गया है। पास करने के बाद इन्हें ट्रैफिक शाखा को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद इन बसों को ऑन रूट किया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही इन बसों का कार्य पूरा होगा और इन्हें यात्रियों की सुविधा के लिए चलाया जाएगा।