Haryana Roadways News : हरियाणा रोडवेज के इस डिपो ने लखनऊ के लिए शुरू की बस सेवा , देखे रूट और टाइम टेबल
Haryana Roadways :- लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हरियाणा रोडवेज ने बल्लभगढ़ डिपो से लखनऊ के लिए सीधी बस सेवा को शुरू कर दिया है, जिससे हजारों यात्रियों को फायदा मिलने वाला है। आप सबको बता दे की बल्लभगढ़ से लखनऊ का सराफ पर करीब 580 किलोमीटर का है। अगर आप बल्लभगढ़ से लखनऊ का सफर हरियाणा रोडवेज से तय करते हैं तो आपको इसके लिए ₹590 का किराया देना होगा। लखनऊ तक चलने वाली यह बस NIT बस स्टैंड होते हुए गाजियाबाद, हापुड़ गजरौला, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, सीतापुर होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। यह बस सुबह 5:00 बल्लभगढ़ डिपो से रवाना होगी और उसी दिन शाम 7:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
बल्लभगढ़ से लखनऊ के लिए शुरू हुई हरियाणा रोडवेज की बस
इस साल लगने वाले सूरजकुंड मेले में यूपी और हरियाणा के सीएम योगी आदित्यनाथ और मनोहर लाल खट्टर ने एक दूसरे के राज्यों में परिवहन सेवा को शुरू करने की घोषणा की थी। इसी घोषणा को पूरा करने के लिए पिछले सप्ताह लखनऊ के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। हरियाणा रोडवेज ने पहली बार लखनऊ के लिए बस सेवा को शुरू किया है। इससे पहले कोई भी बस सीधा लखनऊ का सफर तय नहीं करती थी। इस बस सेवा से हजारों यात्रियों को लखनऊ आने जाने में सहायता होगी। यह बस सुबह 5:00 बजे बल्लभगढ़ से लखनऊ के लिए रवाना होगी और शाम 7:00 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। वापसी में कैसरबाग डिपो लखनऊ से यह बस रात 2:30 बजे बल्लभगढ़ के लिए रवाना होगी और दोपहर 3:00 बजे बल्लभगढ़ पहुंच जाएगी।
ट्रेन से भी कर सकते हैं हफ्ते में एक बार सफर
अगर आप बस से नहीं ट्रेन से बल्लभगढ़ से लखनऊ जाना चाहते हैं तो आप ट्रेन से भी सफर कर सकते हैं। बल्लभगढ़ से लखनऊ के लिए सप्ताह में एक ट्रेन जाती है। यह ट्रेन बुधवार को चलती है। इस ट्रेन का फरीदाबाद आने का समय शाम 6:12 का है। ट्रेन अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक लखनऊ पहुंच जाती है। लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में जाने वाले यात्रियों को पहले दिल्ली जाना पड़ता है और वहां से वह अपना ट्रेन का सफर शुरू कर सकते हैं।
बस स्टापेज और किराया
आईए जानते हैं बल्लभगढ़ से लखनऊ जाने के लिए व्यक्ति को अलग-अलग स्टॉपेज के लिए कितना किराया देना होगा।
गाजियाबाद 70 रुपए
हापुड़ 110 रुपए
मुरादाबाद 230 रुपए
रामपुर 270 रुपए
बरेली 340 रुपए
शाहजहांपुर 420 रुपए
सीतापुर 490 रुपए
लखनऊ 590 रुपए