आईएसबीटी में पानी भराव से हो रहा रोडवेज को लाखो का नुकसान , इन रूट पर अभी नहीं शुरू हुई रोडवेज सेवा बहाल
बल्लभगढ़ :- दिल्ली में पानी आने के कारण हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद की 16 बसें केएमपी से होकर अपने गंतव्य की ओर जा रही हैं। जिसके चलते फरीदाबाद डिपो को प्रतिदिन 32 हजार रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है। बसों को अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। ये बसें चंडीगढ़ समेत हरियाणा के विभिन्न शहरों के लिए चल रही हैं। इधर, चौथे दिन यानी रविवार को भी हरिद्वार और हलद्वानी के लिए चलने वाली बसें बंद रहीं, यह तय है कि सोमवार से हरिद्वार और हलद्वानी रूट पर चलने वाली बसें पिछले दिनों की तरह चलने लगेंगी।
दिल्ली के आईएसबीटी में पानी आने के कारण हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो प्रशासन ने चौथे दिन रविवार को चंडीगढ़, पंचकुला, अमृतसर, यमुनानगर, अंबाला, बैजनाथ और धर्मशाला की ओर जाने वाली सभी बसों को दिल्ली की बजाय केएमपी से भेजा। इस कारण से फरीदाबाद से इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों को या तो बल्लभगढ़ आना पड़ता था या फिर निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता था, आपको बता दें कि इन रूटों पर रोजाना करीब 16 बसें चलती हैं।
इतने किलोमीटर रोजाना हो रहे अधिक
रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक बसों के किलोमीटर बढ़ते जा रहे हैं, जिससे हर बस में करीब 200 लीटर डीजल ज्यादा जल रहा है. उधर, हरियाणा रोडवेज के फरीदाबाद डिपो ने कावड़ियों के आगमन के चलते उत्तराखंड से जाने वाली तीन बसें रविवार को चौथे दिन भी बंद रखीं। हरिद्वार की ओर जाने वाली दो बसों में से एक बस मेरठ तक ही चल रही है। इसके अलावा हल्द्वानी की ओर जाने वाली बस केबल गढ़मुक्तेश्वर तक चल रही है।
हल्द्वानी जाने वाले यात्री गढ़ मुक्तेश्वर के बाद अन्य वाहनों की मदद से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। ऐसे में हरिद्वार जाने वाले लोग यूपी रोडवेज बस या प्राइवेट बसों की मदद से मेरठ के बाद हरिद्वार पहुंच सकेंगे। ये दोनों रूट रविवार देर शाम खुलने के बाद पिछले दिनों की तरह सोमवार से अपने-अपने रूट पर चलने लगेंगी।
उत्तराखंड की ओर जाने वाली बसें चौथे दिन भी बंद रखी गईं। हरिद्वार तक चलने वाली दो बसों को मेरठ तक और हल्द्वानी जाने वाली बस को गढ़मुक्तेवर तक ही भेजा जा रहा है। सोमवार से इन दोनों रूटों पर बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा दिल्ली से होकर अमृतसर, यमुनानगर, पंचकुला, अंबाला, हमीरपुर, बैजनाथ और चंडीगढ़ की ओर जाने वाली सभी 16 बसें केएमपी से होकर अपने गंतव्य तक जा रही हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर आईएसबीटी दिल्ली से पानी नहीं उतरा तो सोमवार को भी बसें केएमपी के रास्ते केएमपी से होकर जाएंगी।