Roadways News: सोने की चेन छीनकर भाग रहे थे चोर, हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने पकड़वाया देखे कमरे मे कैद हुई वीडियो
चंडीगढ़ :- भारत में रोजगार न मिलने से लोग चोरी चकारी पर उतर आए हैं। आए दिन रास्ते पर चोरी की खबर सामने आती है। ज्यादातर शहरों में चेन स्नेचिंग की घटनाएं सुनने को मिलती है।
सोने के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और चोरी के मामले में भी बढ़ोतरी हो रही है ।चेन छीन कर भागने वाले लोगों को पकड़ना काफी मुश्किल है ।उनकी रफ्तार इतनी ज्यादा होती है कि देखते ही देखते वो कहां गायब हो जाते हैं पता ही नहीं चलता ।
हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने बाइक को मारी टक्कर
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है ,जिसमें दो व्यक्ति चेन छीन कर भागने की कोशिश कर रहे है। लेकिन तभी वहां हरियाणा रोडवेज की बस आती है और उसका ड्राइवर उस चोर को सबक सिखाता है।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि दो बाइक सवार बदमाश अचानक एक महिला की चेन छीन कर भागते हैं। एक बदमाश पहले ही बाइक को स्टार्ट रखता है। वहीं दूसरा चेन छीनकर बाइक पर बैठ जाता है। यह पूरा नजारा हरियाणा रोडवेज बस का ड्राइवर देखा है ।तभी ड्राइवर बस से दोनों बदमाशों की बाइक को टक्कर मारकर गिरा देता है ।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई वीडियो
बस ड्राइवर से अगर किसी की टक्कर हो जाती है तो कानूनी तौर पर उसे सजा दी जाती है। लेकिन इस बार हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर ने टक्कर मार कर खूब तारीफ बटोरी है। इस बार ड्राइवर ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जानबूझकर टक्कर मारकर बाइक गिराई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।सभी लोग ड्राइवर की तारीफ कर रहे हैं।