Roadways News: दिवाली-छठ पर यात्रियों के लिए रोडवेज ने चलाई अतिरिक्त बसें, इन रूटों पर लगायेंगी चक्कर
Roadways News:- धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा और छठ पर्व की भीड़ ट्रेनों में गुरुवार रात से नजर आने लगी है गुरुवार को और भी ज्यादा भीड़ का अनुमान है सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में है. गुरुवार को दिल्ली बिहार रूट की ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची के साथ रूम होने लगा है. त्योहार पर सफर आसान करने के लिए यूपी रोडवेज ने भी गुरुवार 10 नवंबर से अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी की है. पर्व के मौके पर दिल्ली से 21 अतिरिक्त बसें प्रयागराज के लिए चलेंगी.
यूपी रोडवेज ने दिल्ली से प्रयागराज के लिए 21 अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की है इसके अलावा लखनऊ रूट पर 34 अयोध्या के लिए 20 कानपुर, वाराणसी के लिए 24-24, गोरखपुर के लिए 26 एवं मिर्जापुर, बांदा के लिए 10-10 अतिरिक्त फेरे बसों के लगाए जाएंगे. दिवाली पर सबसे ज्यादा भीड़ ट्रेनों में ही नजर आ रही है त्योहार की शुरुआत में हर कोई सबसे पहले अपने घर पहुंचना चाहता है. यही वजह है कि तमाम शहरों में रहने वाले लोग प्रयागराज आने लगे हैं दिल्ली से प्रयागराज आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ यह ही बता रही है इसी वजह से गुरुवार से दिल्ली से प्रयागराज की ओर चलने वाली तमाम ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है.
वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस की बात करें तो गुरुवार 10 नवंबर को दिल्ली से प्रयागराज के लिए स्लीपर, थर्ड एसी एवं एसी टू में 408, 281 एवं 99 तक प्रतीक्षा सूची पहुंच गई है. इसी तरह गुरुवार को प्रयागराज एक्सप्रेस में प्रतीक्षा सूची इन श्रेणियां में 264, 162 एवं 110 रही. राजधानी एक्सप्रेस का हाल भी ऐसा ही रहा 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में 9 नवंबर को थर्ड एसी में 289, 10 नवंबर को 9 रूम और 11 नवंबर को प्रतीक्षा सूची 251 पर पहुंच चुकी है. भुवनेश्वर राजधानी, पटना तेजस राजधानी, हावड़ा राजधानी में भी उक्त तिथि में लंबी प्रतीक्षा सूची है। इसी तरह रीवा एक्सप्रेस में भी अगले तीन दिन स्लीपर श्रेणी में नो रूम है.