Roadways News: जब तक नई बस नही आती तब तक कंडम नहीं होगी पुरानी बसें, रोडवेज विभाग को भेजी 75 बसों की डिमांड
सिरसा :- हरियाणा रोडवेज द्वारा हर साल डिपो में नहीं बसों को शामिल किया जाता है। पिछले साल भी हरियाणा के सभी जिलों में मिलाकर हजारों बस शामिल की गई थी। हाल ही में सिरसा डिपो से खबर आई है कि सिरसा डिपो में भी बसों की कमी चल रही है,
जिस वजह से बसों की संख्या बढ़ाने के लिए रोडवेज प्रबंधन की ओर से नई बस की मांग की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो नई बस आने के बाद पुरानी बसों को बंद किया जाएगा। लेकिन जब तक नई बस नहीं आती है तब तक यात्रियों को पुरानी बस से ही सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल सिरसा डिपो में कुल 242 रोडवेज बस है। इनमें से कुछ मिनी बस भी शामिल है।
सिरसा बेड में जल्द शामिल होंगी नई बस
आप सबको बता दे की यातायात नियम के मुताबिक 15 साल पुराने हो चुके वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाता है। इस नियम के अनुसार सिरसा डिपो में भी 48 बस ऐसी हैं जिन्हें जल्द कंडम घोषित किया जाएगा। यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए रोडवेज विभाग की तरफ से नए साल पर सिरसा डिपो के लिए 75 नई बसों की मांग की गई है।
इन नई बस के आने के बाद ही 48 बस को कंडम किया जाएगा। फिलहाल सिरसा के बेड़े में अशोक लीलैंड, आयशर व टाटा कंपनी की बस शामिल है। यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए उम्मीद है कि जल्द से जल्द बड़े में नई बसों को शामिल किया जाएगा।
बेड़े में चालक व परिचालकों की है कमी
सिरसा डिपो में चालक व परिचालकों की भी काफी कमी है। यहां पर कुल 346 चालक होने जरूरी है लेकिन अभी 32 पद खाली पड़े हैं। इसी तरह परिचालक के लिए भी 346 पद में से 33 पद खाली है। इनमें से 56 परिचालक कौशल राज्य रोजगार निगम के तहत भर्ती किए गए हैं। इनमें चार चालक पार्ट टाइम के लिए एसपीएल द्वारा नियुक्त किए गए हैं। बेड़े में नई बस शामिल होने के बाद चालक व परिचालकों की ओर भी ज्यादा कमी हो जाएगी।