Roadways News: हरियाणा रोडवेज ने शरू की शिमला , देहरादून और हिसार के लिए AC बसें
पंचकूला :– हरियाणा रोडवेज परिवहन विभाग द्वारा काफी सारे रूटों पर AC बस की सुविधा दी जाती है। कुछ दिन पहले हिसार से गुरुग्राम के लिए भी एक ऐसी बस को चलाया गया था। इसके बाद अब पंचकूला से दिल्ली, शिमला, देहरादून और हिसार के लिए ऐसी बस संचालित की गई है।
इन लंबे रूटों के लिए करीब 10 नई एसी बस पंचकूला डिपो में शामिल की गई है। अभी तक इन बसों का परमिट नहीं मिला है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही सब बस का परमिट मिल जाएगा और इन्हें अलग-अलग रूट पर संचालित किया जाएगा। इन नई एसी बस के रूट से काफी सारी यात्रियों को फायदा होगा। इन बसों में यात्रियों को काफी सारी सुविधाएं दी जाएगी ।
पंचकूला बस डिपो में शामिल हुई 10 नई AC बस
पंचकूला के यात्रियों के लिए अब पंचकूला से सीधा दिल्ली, शिमला, हिसार और देहरादून के सफर के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा AC बस को संचालित किया जाएगा। इन बसों में यात्रियों को फोन और लैपटॉप चार्ज करने की लिए चार्जिंग पॉइंट की सुविधा दी जाएगी। दिल्ली और पंचकूला के बीच अच्छी कनेक्टिविटी है।
बहुत से लोग हैं जो दिल्ली से पंचकूला तक का सफर तय करते हैं। इन लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए परिवहन विभाग ने दिल्ली रोड पर 7 एसी बस चलाने का फैसला लिया है। इन एसी बसों में कालका से दिल्ली रूट की तीन और पंचकूला से दिल्ली रूट की कर बस शामिल होंगी।
परमिट मिलते ही AC बसों को किया जाएगा संचालित
हरियाणा के पंचकूला डिपो में 10 नई एसी बस को शामिल किया गया है। नई बसों को ऑन रोड करने से पहले अलग-अलग राज्य से परमिट लेनी पड़ती है और बसों की कागजी कार्रवाई को भी पूरा करना पड़ता है। उम्मीद है कि अगले महीने इन सभी बसों के लिए परमिट मिल जाएगा और कागजी कार्रवाई भी पूरी हो जाएगी। उसके बाद इन बस को दिल्ली, शिमला, देहरादून और हिसार रूट पर चलाया जाएगा।