Roadways News: फरवरी महीने में इन जिलों से राम मन्दिर ( अयोध्या) जायेंगी हरियाणा रोडवेज बसें : मूलचंद शर्मा
चंडीगढ़ :- 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में पूरे देश भर से लोग इकट्ठा होंगे। हरियाणा के लोगों के लिए भी अयोध्या जाने के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि फरवरी में राम लला के दर्शन के लिए जाने वाले लोगों को रोडवेज बस की सुविधा दी जाएगी। यात्रियों की मांग के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा। जो भी व्यक्ति अयोध्या जाना चाहता है उसे ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। यात्रियों की संख्या के मुताबिक बसों को अयोध्या भेजा जाएगा।
हरियाणा में अयोध्या के लिए चलाई जाएगी रोडवेज बस
हरियाणा रोडवेज विभाग यात्रियों की सहायता के लिए आए दिन कुछ नया प्रयास करने में लगी रहती हैं। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को लघु सचिवालय में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी ।
इसके बाद हरियाणा में भी रोडवेज बसों को अयोध्या के लिए चलाया जाएगा। इतना ही नहीं मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर भी आवाज उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नहीं है। इस साल होने वाले लोकसभा में विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने दम पर देश व प्रदेश में सरकार बनाएगी।
उन्होंने गठबंधन में चुनाव न लड़ने की बात भी कही है। साथ ही कहा है कि पार्टी अपने चुनाव निशान पर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी । प्रत्येक पार्टी अपने संगठन की ताकत पर ही चुनाव लड़ती है । प्रदेश में इस बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ किया जाएगा। यह फैसला संगठन और चुनाव आयोग लगी।