Roadways News : हरियाणा रोडवेज बसों में बुजुर्गों और बच्चो का लेना होगा पूरा टिकट , पूर्व विधायक करेंगे फ्री सफर
चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज बस में सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अब से हरियाणा रोडवेज की बस में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भी पूरी टिकट देनी होगा।
अभी तक तीन से 12 साल तक के बच्चों को हरियाणा रोडवेज बस में आधी टिकट देनी होती थी। वहीं 60 साल से ऊपर के व्यक्ति का भी हरियाणा रोडवेज बस में आधा टिकट लगता था। लेकिन अब हरियाणा राज्य परिवहन निदेशालय की तरफ से सभी डिपो के महा प्रबंधक को यह जानकारी दी गई है कि हरियाणा रोडवेज की बसों में अब से सभी को पूरा टिकट लेना होगा।
हरियाणा रोडवेज एसी बस में सफर करने वालों के लिए आई बड़ी खबर, सबको देना होगा किराया
राज्य परिवहन निदेशालय द्वारा दिए गए निर्देश 2 अप्रैल से लागू हो चुके हैं। अब से हरियाणा रोडवेज की हर एक बस में सभी को पूरा टिकट लेना होगा। केवल बुजुर्ग बच्चे ही नहीं बल्कि रोडवेज कर्मचारी पुलिसकर्मी और अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों को भी ऐसी बस में टिकट लेना होगा।नए नियम के अनुसार हरियाणा रोडवेज की ऐसी बस में केवल मान्यता प्राप्त पत्रकार, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति और पूर्व विधायक को किराए में छूट दी जाएगी।
मान्यता प्राप्त पत्रकार और उसके सहायक को दो सीट में छूट मिलेगी। एक पत्रकार हरियाणा रोडवेज की एसी बस में 4000 किलोमीटर तक किराए में छूट से सफर कर सकता है। इसके बाद व्यक्ति को पूरा किराया देना होगा। वही आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति को एक बस में 75% छूट मिलेगी। पूर्व विधायक की उम्र अगर 60 साल या इससे ज्यादा हो गई है तो उसे और उसके साथ एक सहायक को ऐसी बस में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी।