Roadways Jobs: 12 वी पास और कडंक्टर लाइसेंस वालों की हुई मौज, जल्द हरियाणा रोडवेज में इन बसों के लिए होगी भर्ती
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार जल्द ही हरियाणा के नौ शहरों में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करेगी। हाल ही में पानीपत और यमुनानगर में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जा चुकी है। इन बसों के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत हजार कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन।
हरियाणा में जल्द होगी हजार कंडक्टर पद पर भर्ती
हरियाणा में हजार कंडक्टर पद पर भर्ती के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि जल्द ही हरियाणा के 9 जिले पंचकुला, अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, यमुनानगर, करनाल, पानीपत , रोहतक और हिसार में इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा।
इन बसों के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से 2450 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इन इलेक्ट्रिक बस से 1 दिन में 11 लाख योग यात्रा कर पाएंगे। इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक बस आने से हरियाणा में प्रदूषण भी काम होगा। गुरुग्राम और फरीदाबाद में 100-100 इलेक्ट्रिक सिटी बस चलाई जाएगी।
12वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
इलेक्ट्रिक बसों के लिए हजार कंडक्टरों को भर्ती किया जाएगा। यह भर्ती अगले महीने शुरू होगी। इन पदों पर 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार के पास कंडक्टर का लाइसेंस होना जरूरी है।
इन इलेक्ट्रिक बस के ड्राइवर जेबीएम कंपनी के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी के होंगे और देख-देख भी कंपनी की होगी। मगर कंडक्टर हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा नियुक्त किए जाएंगे।