Roadways Job : हरियाणा रोडवेज में होगी 10 वीं पास और आईटीआई वालो के भर्ती , नोटिफिकेशन जारी
फतेहाबाद :- अगर आप भी हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में विभिन्न ट्रेड पर नौकरी पाना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आप सबको बता दे की हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद डिपो द्वारा आईटीआई पास छात्रों के लिए 1 साल की समय अवधि के लिए विभिन्न ट्रेड पर कुल 26 प्रशिक्षु रखे जाएंगे। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 1 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी 10 फरवरी 2:00 बजे तक अप्रेंटिस इंडिया पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं किन-किन पदों पर होगी भर्ती।
हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में 26 पदों पर की जाएगी एक साल के लिए भर्ती
महाप्रबंधक शेर सिंह ने बताया है कि कर्मशाला, फतेहाबाद व टोहाना के तहत 12 डीजल मैकेनिक, 11 विद्युतकार, दो वेल्डर व एक कोपा हिंदी की ट्रेड पर छात्रों को नियुक्त किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है वह 1 फरवरी से 10 फरवरी दोपहर 2:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार को दस्तावेजों की एक कॉपी 12 फरवरी को नए बस स्टैंड फतेहाबाद कार्यालय में सुबह 10:00 बजे स्वयं उपस्थित होकर जमा करवानी है।
जो भी उम्मीदवार 1 फरवरी 2024 से पहले आवेदन करेंगे या 10 फरवरी दोपहर 2:00 बजे के बाद आवेदन करेंगे उनका आवेदन अमान्य माना जाएगा। उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा। यह मेरिट सूची 20 फरवरी को कार्यालय के सूचना बोर्ड पर लगाई जाएगी, जिन भी अभ्यर्थियों का नाम मेरिट सूची में आएगी उन्हें 29 फरवरी को ज्वाइन करना होगा।
Vpo bidhwan siwani ,bhiwani
Your email address will not be published. Required fields are marked *