Haryana Roadways Rewari : मनोहर लाल खट्टर ने की बड़ी घोसणा, रेवाड़ी में इस जगह पर बनेगा 3 एकड़ में नया बस स्टैंड
Haryana Roadways Rewari :- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रेवाड़ी जिले को सौगात दी है. रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि रेवाड़ी के सेक्टर-12 में तीन एकड़ा बस स्टैंड बनाया जाएगा . प्रस्तावित बस स्टैंड की ड्राईग चंडीगढ़ भेजी जा चुकी है. और शीघ्र लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
जिसमें इलेक्ट्रिकल बसों का चार्जिंग स्टेशन ही बनाया जाएगा. लोगों की समस्याओं को स्वयं जनता से पूछने के लिए दो अप्रैल से शुरू हुए, जनसंवाद कार्यक्रम का छठा दौर रविवार को पूरा होगा. इसके बाद लोक निर्माण विभाग में विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र को अगले जनसंवाद कार्यक्रम में कवर किया जाएगा.
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में कोई बड़ी घोषणा नहीं होती, बल्कि आमजन जीवन से जुड़ी समस्याएं ही नागरिक लेकर आते हैं. कार्यक्रम के दौरान कुछ नई बातें भी सामने आई है. गांव खंडोडा ने माता-पिता की ओर से परित्याग किए गए, एक बच्चे का मामला सामने आया जो की अपनी दादी के पास है रहा है, उसकी स्थिति को देखते हुए उस बच्चे के लिए 4 हजार रुपए मासिक पेश की व्यवस्था की गई है.
धारूहेड़ा में दूषित पानी की समस्या का भी जल्द होगा समाधान
धारूहेड़ा राजस्थान के भिवाड़ी से आ रहे दूषित पानी के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रेवाड़ी और अलवर के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई है. उसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कुछ विषय विशेषज्ञ भी शामिल होंगे.
एक माह में यह टीम अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. राजस्थान की ओर से केवल उपचारित पानी ही छोड़ा जाएगा. बरसात का पानी नहीं ऐसा आश्वासन राजस्थान के अधिकारियों की ओर से दिया गया है. वहीं कस्बा धारूहेड़ा में इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए दो एकड़ में सीटीपी भी लगाया जाएगा.