Rewari News: रेवाड़ी में यात्रियों के लिए बुरी खबर, इन नौ रूट पर बंद हुई बस सेवा
रेवाड़ी, Rewari News :- आए दिन हजारों यात्री हरियाणा रोडवेज बस से सफर करते हैं। अगर हम रेवाड़ी डिपो की बात करें तो रेवाड़ी डिपो में काफी समय से बसों की कमी खल रही है, जिस वजह से रेवाड़ी डिपो से नो रूट पर बस सेवा बंद कर दी गई है। ऐसा करने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। आज से 2 साल पहले बसों की कमी के कारण जींद, हिसार व भिवानी रूट पर बस का संचालन बंद किया गया था। उसके बाद पंचकूला, बालाजी रूट पर बस का संचालन बंद किया गया और अब वृंदावन, फरीदाबाद रोहतक व जयपुर रूट पर भी बसों के संचालक को बंद कर दिया गया है। इन रुटों पर बस के संचालन बंद करने से हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है। यात्रियों ने काफी बार इस बारे में प्रश्न भी किया है लेकिन रोडवेज विभाग की तरफ से कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा है। इन रूटों पर बस के संचालन से रोडवेज विभाग को काफी फायदा होता था उसके बावजूद भी इन रूटों पर बस का संचालन बंद कर दिया गया है।
रेवाड़ी से कुछ रूटों पर बंद किया गया बस का संचालन
इतना ही नहीं रेवाड़ी से झज्जर, पटौदी, महेंद्रगढ़ सहित कुछ रूटों पर बसों के फेरे भी कम कर दिए गए हैं। फेरे कम करने के मामले में अधिकारी का कहना है कि किसी तरह से व्यवस्था बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। हरियाणा रोडवेज विभाग का कहना है कि जल्द ही रेवाड़ी डिपो में नई बसों को शामिल किया जाएगा। उसके बाद यह समस्या दूर हो जाएगी। बसों की कमी के कारण कुछ रूट पर बसों का संचालन बंद किया जा रहा है। लेकिन यात्री नए रूट पर बस की मांग कर रहे हैं। मांग को पूरा करने के लिए रोडवेज प्रबंधन पुराने रुट पर बस बंद कर रहे हैं।
बसों की कमी के कारण यात्रियों को हो रही है परेशानी
इसके अलावा डिपो में हर दो या चार बस रूट संचालन से बाहर हो रही हैं, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल बसों का 10 साल तक ही संचालन किया जा सकता है। रोडवेज विभाग का कहना है कि अगले साल रेवाड़ी डिपो में 50 इलेक्ट्रिक बस मिलने की संभावना है। लेकिन अभी तक यहां इलेक्ट्रिक बसों के लिए नए बस स्टैंड पर चार्जिंग स्टेशन का कार्य आरंभ भी नहीं हुआ है। चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद ही इलेक्ट्रिक बसों को डिपो में शामिल किया जाएगा। इसके बाद परिस्थिति में कुछ सुधार होगा।