Rajasthan Roadways : अब राजस्थान रोडवेज बसों में गाने सुनने पर और मोबाइल पर पाबंधी , ये आदेश आया सामने
राजस्थान :- कुछ दिन पहले जयपुर में एक मीटिंग आयोजित की गई थी जिसमें दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए सुरक्षा मानकों को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अब से सभी कार्मिकों को इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है। ताकि दुर्घटनाओं को काम किया जा सके। राजस्थान रोडवेज के चालक व परिचालकों के लिए एक नया नियम सामने आया है। अब से ड्यूटी पर जाने से पहले कर्मचारियों की जांच की जाएगी। अगर कर्मचारी नशे में मिले तो उनको वाहन के साथ नहीं भेजा जाएगा। इतना ही नहीं कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है। 50 साल से अधिक उम्र के चालकों के लिए साल में दो बार नेत्र व शारीरिक जांच को अनिवार्य कर दिया गया है।
राजस्थान रोडवेज के चालकों के लिए जारी किए कुछ नए नियम
राजस्थान रोडवेज विभाग के चालकों को तनाव मुक्त रखने के लिए समय-समय पर उचित विश्राम दिया जाना जरूरी है। विश्राम के बाद चालक पूरी ऊर्जा के साथ काम कर पाएंगे। इतना ही नहीं मुख्य प्रबंधक व प्रबंधक संचालन स्वयं चालकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। चालकों को यातायात नियम की जानकारी भी दी जाएगी।
चालक को सीट बेल्ट लगाना है जरूरी
राजस्थान में चालको के नियम के अनुसार सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। अगर कोई चालक बस चलाते दौरान सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करेगा तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी। बिना फिटनेस के किसी भी बस का संचालन नहीं करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। बसों के संचालन के समय वहां के केबिन में चालक परिचालक मोबाइल पर बात नहीं करेंगे और टेप रिकॉर्डर में रेडियो पर गाने बजाने पर भी पाबंदी लगाई गई है।