अब हरियाणा रोडवेज के इंस्पैक्टर करेंगे रजिस्ट्री लिपिकों की हड़ताल जारी
चण्डीगढ़:- हरियाणा रोडवेज के इंस्पेक्टरों की आईडी से राजस्व विभाग में अब जमीन की रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हो चुका है। पिछले 18 दिनों से लिपिकों की हड़ताल के चलते जिला प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा है। जिला प्रशासन ने रोडवेज के तीन इंस्पेक्टरों को जिला फरीदाबाद के तीनों उपमंडल कार्यालय में भेज दिया है। इधर रोडवेज के अधिकारियों का दावा है, कि इन इंस्पेक्टरों के लगाए, जाने से विभाग में चेकिंग में कोई खासा फर्क नहीं पड़ता है।
5 जुलाई से हरियाणा के क्लर्क हड़ताल पर है
प्रदेश में लिपिकों का अनिश्चित कालीन धरना शनिवार की 18वे दिन में प्रवेश कर गया. इधर लिपिकों की हड़ताल के चलते प्रशासन के सभी विभागों के कार्य में खासा प्रभाव पड़ रहा है। इस कारण लोगों को अपने-अपने सरकारी कार्य कराने में बेहद परेशानी हो रही है। खासकर जिला फरीदाबाद के तीन उपमंडल की तहसीलों में होने वाली जमीनी रजिस्ट्रेशन को लेकर, जहां एक और जिला प्रशासन काफी परेशान था, वही रजिस्ट्री कराने व करने वालों को बेहद परेशानी हो रही थी।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के आदेश पर रोडवेज के तीन स्पेक्टर लाल सिंह, वीर सिंह व बाबू लाल को तीनों उपमंडल कार्यालय में भेज दिया है। लाल सिंह को बल्लमगढ़ वीर सिंह को फरीदाबाद और बाबू लाल को बड़खल एसडीएम कार्यालय में भेज दिया गया है।