अब पानीपत में ऊपर पूल के ऊपर से नहीं जा सकेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें , पानीपत GM के आदेश जारी

पानीपत :- पानीपत के सिवाह में नया बस स्टैंड बनकर तैयार हो गया है। इस बस स्टैंड पर बसों को काफी समय से शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन अधिकारी अभी भी पुराने बस स्टैंड पर ही बैठे थे। शुक्रवार से सिवाह स्थित नए बस स्टैंड पर अधिकारियों ने बैठना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर लगाए गए रूट बोर्ड के हिसाब से बसों को संचालित किया जाता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

रूट बोर्ड लगने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिली है। अधिकारियों के बैठने के साथ ही नए बस अड्डे पर बकाया रह गए कामों को भी शुरू किया गया है। मैन काउंटर के दोनों तरफ टीवी लगवाए जाएंगे। टीवी का काम भी जल्द शुरू होगा। इन टीवी पर बसों से आने-जाने की पूरी डिटेल होगी। यहां बनी लिफ्ट को भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।

See also  Haryana Roadways Senior Citizen Card: सीनियर सिटीजन का नहीं कराया है रजिस्ट्रशन तो अभी करे अप्लाई, जाने फुल प्रोसेस

पानीपत नए बस स्टैंड पर रात 8:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 तक फॉलो होगा पुराना सिस्टम

नए बस अड्डे के शुरू होने के बाद पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू एंड कश्मीर, अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत, दिल्ली से आने वाली सभी बस को फ्लाईओवर से गुजरना पड़ता था। लेकिन रात 8:00 बजे के बाद और सुबह 7:00 बजे से पहले ऑटो रिक्शा न मिलने के कारण शहर के लोगों को नए बस स्टैंड पहुंचने में काफी दिक्कत आती थी। यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए उनकी दिक्कत को दूर करने के लिए कुलदीप जांगड़ा ने कहा है कि रात 8:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 तक पुराने सिस्टम के तहत ही बस को शहर के अंदर से निकाला जाएगा। इसके लिए सभी डिपो प्रबंधन को सूचना दे दी गई है। जल्द से जल्द इसका पालन किया जाएगा।

See also  Roadways News: जयपुर जाने वाली हरियाणा रोडवेज बस आज फिर से होगी शुरू, ये रहेगा टाइम टेबल

यात्रियों को नहीं होगी कोई भी परेशानी

नए बस स्टैंड पर ट्यूबवेल की मोटर खराब होने की वजह से यात्रियों को पानी की किल्लत हो रही थी। गर्मी के मौसम में पानी नहीं मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसलिए प्रबंधक ने सुबह ही मोटर रिपेयरिंग के लिए भेज दी है। मोटर दोपहर तक ठीक हो जाएगी इसके बाद यात्रियों को पानी की समस्या नहीं होगी।

One Comment

  1. Fake news hai, koi bhi bus wala purane bus stand par nhi ja rha ….bolo to khte nhi jayenge hum….HR68c3990 isne bhi mna krdiya….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker