अब पानीपत में ऊपर पूल के ऊपर से नहीं जा सकेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें , पानीपत GM के आदेश जारी
पानीपत :- पानीपत के सिवाह में नया बस स्टैंड बनकर तैयार हो गया है। इस बस स्टैंड पर बसों को काफी समय से शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन अधिकारी अभी भी पुराने बस स्टैंड पर ही बैठे थे। शुक्रवार से सिवाह स्थित नए बस स्टैंड पर अधिकारियों ने बैठना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर लगाए गए रूट बोर्ड के हिसाब से बसों को संचालित किया जाता है।

रूट बोर्ड लगने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिली है। अधिकारियों के बैठने के साथ ही नए बस अड्डे पर बकाया रह गए कामों को भी शुरू किया गया है। मैन काउंटर के दोनों तरफ टीवी लगवाए जाएंगे। टीवी का काम भी जल्द शुरू होगा। इन टीवी पर बसों से आने-जाने की पूरी डिटेल होगी। यहां बनी लिफ्ट को भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।
पानीपत नए बस स्टैंड पर रात 8:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 तक फॉलो होगा पुराना सिस्टम
नए बस अड्डे के शुरू होने के बाद पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू एंड कश्मीर, अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत, दिल्ली से आने वाली सभी बस को फ्लाईओवर से गुजरना पड़ता था। लेकिन रात 8:00 बजे के बाद और सुबह 7:00 बजे से पहले ऑटो रिक्शा न मिलने के कारण शहर के लोगों को नए बस स्टैंड पहुंचने में काफी दिक्कत आती थी। यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए उनकी दिक्कत को दूर करने के लिए कुलदीप जांगड़ा ने कहा है कि रात 8:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 तक पुराने सिस्टम के तहत ही बस को शहर के अंदर से निकाला जाएगा। इसके लिए सभी डिपो प्रबंधन को सूचना दे दी गई है। जल्द से जल्द इसका पालन किया जाएगा।
यात्रियों को नहीं होगी कोई भी परेशानी
नए बस स्टैंड पर ट्यूबवेल की मोटर खराब होने की वजह से यात्रियों को पानी की किल्लत हो रही थी। गर्मी के मौसम में पानी नहीं मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसलिए प्रबंधक ने सुबह ही मोटर रिपेयरिंग के लिए भेज दी है। मोटर दोपहर तक ठीक हो जाएगी इसके बाद यात्रियों को पानी की समस्या नहीं होगी।