हरियाणा रोडवेज में अब आम आदमी को मिलेगी फ्री सफर की सुविधा, अभी बनवाले ले ये डॉक्यूमेंट
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने अंत्योदय परिवारों की सहायता के लिए एक नई योजना चलाई है। इस योजना का नाम अंत्योदय परिवार परिवहन योजना है। यह योजना केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 2 अक्टूबर 2023 को जिला करनाल में हरियाणा सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में चलाई है।
इस योजना का लाभ उठाकर अंत्योदय परिवार के सदस्य अब हरियाणा रोडवेज की बस में फ्री यात्रा का लाभ उठा पाएंगे। यानी अब से अंत्योदय परिवार को यात्रा करने पर कोई खर्च नहीं देना होगा। आईए जानते हैं कौन-कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ।
अंत्योदय परिवार के सदस्य कर सकेंगे हरियाणा रोडवेज में फ्री सफर
हरियाणा सरकार द्वारा अंत्योदय परिवार की सहायता के लिए चलाई गई योजना का नाम हैप्पी योजना भी है। आज हम आपको इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
इस योजना के तहत अंत्योदय परिवार रोडवेज बस में फ्री यात्रा का लाभ उठा सकता है। हरियाणा रोडवेज की बस में अंत्योदय परिवार 1 साल में हजार किलोमीटर तक फ्री यात्रा कर सकता है। इसके लिए केवल वही परिवार आवेदन कर सकता है जिसमें तीन से ज्यादा सदस्य एक साथ रहते हैं। राज्य के लाखों परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।
किस किसको मिलेगा इस योजना का लाभ
- राज्य सरकार द्वारा चलाई गई अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत केवल वही व्यक्ति लाभ उठा सकता है जो हरियाणा राज्य का मूल निवासी है।
- अंत्योदय परिवार की सालाना आय एक लाख से कम होनी चाहिए तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना का लाभ अंत्योदय परिवार ही उठा सकते हैं।इसके अलावा किसी और को इस योजना के तहत आवेदन नहीं करना है।
- योजना के लिए राज्य के केवल एक परिवार के तीन से अधिक सदस्य पात्र होंगे।