अब 152-डी चंडीगढ़ से जयपुर और KMP से गुरुग्राम तक चलेंगी वोल्वो बसें, हजारों यात्रियों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली :- हरियाणा रोडवेज के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा रोडवेज की 12 वोल्वो बसों को दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी, क्योंकि दिल्ली में अब केवल bs6 मानक की बसों को ही एंट्री दी जाएगी। ऐसे में चंडीगढ़ से वाया दिल्ली होते हुए एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने वाले वोल्वो बसों को बंद कर दिया जाएगा। इन बसों को अब दिल्ली रूट पर न चला कर दूसरे रूट पर चलाया जाएगा। दिल्ली में चलने के लिए जल्द ही नई बसों को खरीदा जाएगा।

bus

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

अब से दिल्ली में नहीं चलेंगी 12 वोल्वो बस

अब से हरियाणा रोडवेज की इन 12 बसों में से 9 बस का संचालन नए रूट पर तय किया जाएगा। इनमें से दो बसों को रोहतक व हिसार के लिए चलाया जाएगा। दिल्ली में चलाने के लिए bs6 मानक की बसों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए रोडवेज जल्द ही सरकार को नई बस खरीदने का प्रपोजल भेजेगा, ताकि बसों का संचालन शुरू हो सके। हरियाणा रोडवेज ने अब तीन वोल्वो बसों का संचालन केएमपी के जरिए गुरुग्राम तक शुरू कर दिया है। वहीं रोडवेज विभाग ने योजना बनाई है कि दो वोल्वो बसों का संचालन 152 डी चंडीगढ़ से जयपुर तक किया जाएगा। इसके लिए राजस्थान सरकार से परमिट मांगी गई है। परमिट मिल जाने के बाद तुरंत बसों को जयपुर तक चलाया जाएगा। वही एक बस का संचालन चंडीगढ़ से अमृतसर तक किया जाएगा इसके लिए पंजाब सरकार से परमिट का आग्रह किया गया है।

See also  Haryana Roadways : Rewari to Chandigarh Via 152 D Bus Time Table

हरियाणा सरकार ने खरीदी 153 एसी बस

हरियाणा सरकार ने हाल ही में 153 एसी बस खरीदी है, जिन में से 8 बस चंडीगढ़ से वाया दिल्ली गुरुग्राम तक संचालित की जाती है। यह बस दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम तक चलाई जाती हैं। हरियाणा रोडवेज के बेड़े में अब कुल 5200 बसे हैं। अभी रोडवेज के बेड़े में करीब 3700 रोडवेज बस हैं ,जबकि किलोमीटर स्कीम के तहत भी काफी सारे बस शामिल की गई है। इसके अलावा कुछ प्राइवेट बस भी शामिल है। हरियाणा रोडवेज की बस हर रोज लगभग 10 लाख किलोमीटर तक का सफर तय करती है और लाखों यात्रियों को यात्रा की सुविधा प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker