New Bus Stand: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी इन जिलों में पास हुए नए बस स्टैंड , इन सुविधाओं से होंगे लैस
गुरुग्राम :- हर साल हरियाणा के अलग-अलग शहर में नए बस स्टैंड का निर्माण किया जाता है। हाल ही में खबर आई है कि जल्द ही सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम और करनाल में भी नए बस स्टैंड बनाए जाएंगे। इसके लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंजूरी दे दी है।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि इन जिलों में बस स्टैंड शहर के अंदर है जिस वजह से यात्रियों को और लोगों को काफी परेशानी होती है। इसलिए अब नए बस अड्डे शहर से बाहर बनाए जाएंगे ,जिससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
जल्द ही हरियाणा के चार जिलों में बनेंगे नए बस स्टैंड
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को ही ऐलान किया है कि सोनीपत, फरीदाबाद ,गुरुग्राम और करनाल जिले में शहर से बाहर नए बस स्टैंड की स्थापना की जाएगी ।इन नए बस स्टैंड पर bs6 मॉडल की बसों को भी शामिल किया जाएगा। यह सभी बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे।
यात्रियों को इन नए बस स्टैंड पर हर तरह की सुविधा दी जाएगी ।अभी तक इन चारों शहर में बस स्टैंड शहर के अंदर बने हुए थे ,जिस वजह से यात्रियों को और शहर के लोगों को काफी परेशानी होती थी। बस स्टैंड शहर के अंदर होने से जाम की समस्या भी बनी रहती थी। यही समस्या दूर करने के लिए अब नए बस स्टैंड बनाए जाएंगे। जो कि शहर से बाहर होंगे। नए बस स्टैंड बनने के बाद नए रूट पर भी बसों को चलाया जाएगा।
पुराने बस स्टैंड से मिलेगी ऑटो की सुविधा
हरियाणा के कुछ जिलों में नए बस स्टैंड बनाने का ऐलान किया गया है ।इन बस स्टैंड से यात्रियों को काफी फायदा होगा ।यह बस स्टैंड शहर से दूर होंगे इसीलिए लोगों को बस स्टैंड पर जाने में परेशानी होगी। यह परेशानी दूर करने के लिए पुराने बस स्टैंड पर ऑटो की सुविधा दी जाएगी, जिससे यात्री नई बस स्टैंड पर आसानी से जा सकेंगे।