Roadways News: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो से इन नए रूटों पर होगा बसों संचालन यहां देखे रूट और समय
नारनौल :- महेंद्रगढ़ स्थित नारनौल डिपो में कुछ नई बसों को शामिल किया गया है। इन नई बसों को नए रूट पर चलाया जाएगा। नए रूट पर बसों का संचालन होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा।
इसके लिए परमिट प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आईए जानते हैं किन-किन रूट पर बसों का होगा संचालन।
किन किन रूटों पर होगा बस का संचालन
1. महेंद्रगढ़ — अटेली — निमराना ( 3 बस सेवा)
2. महेंद्रगढ़ — अटेली– बहरोड़– अलवर
3. महेंद्रगढ़ — सतनाली — बुहाना
4. सतनाली – बुहाना – जयपुर
5. सतनाली – बुहाना – खाटूश्याम जी
राजस्थान जानेवालों के लिए आई खुशखबरी
नारनौल से उत्तराखंड समझौता होने के कारण हरिद्वार, नैनीताल, ऋषिकेश के लिए भी बस सेवा शुरू की जाएगी। इतना ही नहीं कोटा रूट पर भी बसों का संचालन किया जाएगा ।
राजस्थान की महेंद्रगढ़ जिले से कनेक्टिविटी होने के कारण कोटा वाली बस के अतिरिक्त भी एक और बस सेवा शुरू की जाएगी। यह बस जोधपुर, प्रतापगढ़ ,झालावाड़ और एक नियमित बस सेवा खाटू श्याम के लिए शुरू होगी। खाटूश्याम जाने वाले यात्रियों को नई बस सेवा शुरू होने से काफी फायदा होगा।