नारनौल : रोडवेज बसों के इंतजार में खड़े रहे यात्री , दावे हुए फेल यात्री रहे परेशान
Haryana Roadways News :- पूरे देश में राखी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। राखी के पर्व पर हरियाणा रोडवेज ने महिलाओं को तोहफा दिया है। 29 और 30 तारीख को हरियाणा रोडवेज में महिलाओं के लिए यात्रा बिल्कुल मुफ्त की गई है। विभाग ने 29 अगस्त दोपहर 12:00 बजे से 30 अगस्त रात 12:00 बजे तक महिलाओं का बस में सफर करने पर कोई किराया न लेने की घोषणा की है। साथ ही महिलाओं के साथ 15 वर्षीय बच्चे का भी टिकट माफ किया गया है। मुफ्त में यात्रा करने के लिए हर बस स्टैंड पर महिलाओं की भीड़ उमड़ गई है।

नारनौल के बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़
अगर हम हरियाणा के नारनौल शहर की बात करें तो नारनौल के बस स्टैंड पर भी यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा रही है। वहीं बस स्टैंड पर बसों की संख्या ना के बराबर है। जैसे ही कोई बस बस स्टैंड पर पहुंची है तो यात्री भाग कर बस पर चढ़े हैं। नारनौल में एक बहन ने राखी बांधने के लिए जेल तक जाना पड़ा। काफी सारी बहनें ऐसी है जिनके भाई किसी कारण से जेल में है। इसलिए जेल प्रशासन ने बहनों के लिए जेल के अंदर ही रखी और मिठाई की व्यवस्था की हुई थी। जेल में बहने अपने भाई को राखी बांध रही थी, तब दोनों की आंखों में आंसू नजर आ रहे थे
यात्रियों को हुई काफी परेशानी
नारनौल मे भी हरियाणा रोडवेज की महिलाओं और 15 साल के बच्चों को फ्री बस सेवा दी जा रही है। इसी चलते सुबह 4:00 बजे से बसों का संचालन किया गया था। दिन निकलते निकलते बस स्टैंड पर महिला और बच्चों की भीड़ बढ़ती ही जा रही थी। यात्रियों की संख्या के अनुरूप बस स्टैंड पर बसों की संख्या बहुत ही कम थी। कम बस होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसी भी बूथ पर बस नजर नहीं आ रही थी। जैसे ही बस बस स्टैंड पर पहुंचती यात्री भाग कर बस पर चढ़ रहे थे।