Narnaul News: अब प्रयागराज के लिए नारनौल जिले से भी शुरू हुई Haryana Roadways की बस सेवा देखे टाइम टेबल , रूट और किरया
Haryana Roadways Narnaul : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नारनौल डिपो से स्पेशल बस सेवा शुरू की गई है।
![Haryana Roadways](http://haryanaroadwayswebsite.com/wp-content/uploads/2023/08/FotoJet-73-compressed.jpg)
रोडवेज बस को पहले दिन फूलों से सजाया गया। वहीं करीब 15 श्रद्धालु नारनौल डिपो से पहले दिन रवाना हुए।
बस प्रतिदिन दिन में 1 बजे नारनौल से सीधे प्रयागराज के लिए रवाना होगी। वहीं प्रयागराज से प्रतिदिन ३ बजे नारनौल के लिए रवाना होगी। इस बस सेवा को SDM रमित कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कुंभ मेला समाप्त होने तक नियमित रूप से Haryana Roadways बस का संचालन किया जाएगा।
Haryana Roadways नारनौल डिपो के महा प्रबंधक अनित यादव ने बताया कि नागरिकों की मांग पर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पांच फरवरी से महाकुंभ मेले के अंत तक Haryana Roadways की एक बस प्रतिदिन प्रयागराज के लिए रवाना होगी।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज के लिए 1074 किराया निर्धारित किया गया है। यहां से प्रयागराज लगभग 789 किलोमीटर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि नारनौल से दोपहर 1बजे प्रतिदिन यह Roadways बस रवाना होगी।
अगले दिन सुबह 5:30 यह बस प्रयागराज पहुंच जाएगी। इसी प्रकार प्रयागराज से यह बस प्रतिदिन 3 बजे दिन में चलेगी तथा अगले दिन सात बजे सुबह नारनौल पहुंचेगी। इस बस के रूट की जानकारी देते हुए यादव ने बताया कि यह बस रेवाड़ी, धारूहेड़ा, तावडू, सोहना, पलवल, होडल, कोसी, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, मुरादनगर, अकबरपुर और कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।