Karnal Roadways News: हरियाणा रोडवेज भर्ती करेगी 17 परिचालक, इन मार्गों पर बढ़ेगी सेवा
Karnal Roadways News:- हरियाणा रोडवेज के करनाल डिपो में जल्द ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 17 परिचालक भर्ती किये जाएंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 15 चालकों को भी वापस लाया जाएगा. जिससे परिवहन विभाग के जिले बेड़ा और मजबूत होगा. नए परिचालक और चालकों के आने से करीब 20 मार्ग पर बस सेवा बढ़ेगी. इससे वर्तमान में बसों में यात्रियों का दबाव घटेगा और यात्रियों को सफर में सुविधा मिलेगी.
बता दे कि करनाल डिपो में वर्तमान में 260 परिचालक है. नई भर्ती के बाद इनकी संख्या बढ़कर 277 हो जाएगी. कुछ समय पहले परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों ने सभी डिपो के परिचालकों की जरूरत का डेटा मांगा था. इसके बाद अलग-अलग डिपो के अनुसार तालिका तैयार कर हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भेजा, उस तालिका में करनाल के लिए भी 17 परिचालक मांगे गए हैं.
इधर, कोरोना की दूसरी लहर के समय में 51 चालक एंबुलेंस चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लिए थे. इनमें से 15 चालक अभी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है. जबकि अन्य वापस आ चुके हैं. इन चालकों को भी वापस लाने के लिए विभाग की ओर से निदेशालय व स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है. ताकि अक्टूबर माह में नए परिचालकों के आने के साथ चालक भी वापस मिल जाए. तो इन्हें अलग-अलग मार्ग पर उतारते हुए बस सेवा में इजाफा किया जा सके. रोडवेज के बेड़े में 151 बेस वर्तमान में मार्ग पर दौड़ रही है.
खड़ी नहीं रहेगी कोई बस
वर्तमान में अन्य स्टाफ की कमी होने के कारण कुछ परिचालकों और चालकों को कार्यालय के काम में भी लगाया गया है. जब नए परिचालक और चालक मिलेंगे तो इससे मार्ग पर चलने वाले कर्मचारियों की संख्या में इजाफा होगा. ऐसे में वर्तमान में रेस्ट पर गए चालक परिचालक के समय में जो बस खाड़ी रहती है फिर से उस बस को खड़ा रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस नियंत्रण चलती रहेगी रोडवेज के बेड़े में करीब 75 बेस नई है.
विभाग की तरफ से एचकेआरएन को जो मांग भेजी है उसमें करनाल के लिए भी 17 परिचालक है. इस भर्ती से डिपो के बेड़े को मजबूती मिलेगी. लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी. स्वास्थ्य विभाग में गए 15 चालक भी वापस मांगे गए हैं. कुलदीप सिंह जीएम रोडवेज करनाल.