Karnal News: करनाल रोडवेज में आई पांच नई चमचमाती बिजली से चलने वाली बसें, बजट सत्र के बाद होगी शुरुवात
करनाल :- प्रदेश सरकार ने हरियाणा के करनाल जिले में पांच नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया है। पिछले साल हरियाणा सरकार ने हरियाणा के 9 जिलों में 450 नई बस शामिल करने का ऐलान किया था। नई इलेक्ट्रिक बस शामिल होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। केवल करनाल ही नहीं बल्कि रोहतक में भी जल्द नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा।
करनाल रोडवेज बेड़े में शामिल हुई पांच नई इलेक्ट्रिक बस
करनाल रोडवेज के बेड़े में पहले चरण में पांच नई इलेक्ट्रिक बस शामिल की गई है। इन पांच बसों को करनाल कुंजपुरा मार्ग पर चलाया जाएगा। अधिकारियों ने बसों का रूट मैप भी तैयार कर लिया है ।केवल सरकार की तरफ से हरी झंडी दिखाने का इंतजार है।
यह 5 बस करनाल डिपो में 28 फरवरी शुरू होनी थी। यह शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा की जानी थी। लेकिन बजट सत्र के कारण इस कार्यक्रम को आगे स्थगित कर दिया गया है। अभी नई तिथि को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। अधिकारियों के अनुसार मार्च में इन बसों का संचालन किया जाएगा।
जल्द मिलेगा बसों को हरी झंडी
करनाल रोडवेज बड़े में सरकार की तरफ से 50 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करना था। अभी 5 बस शामिल की गई है, यानी अभी 45 बसों को शामिल करना बाकी है। इलेक्ट्रिक बस शामिल होने से शहर के अंदर और ग्रामीण रूटों पर इन्हीं बसों को चलाया जाएगा। शुरुआत में यह बस केवल 35 किलोमीटर की परिधि एरिया में चलाई जाएगी।