Kaithal News: कैथल में 17 साल पहले इस जगह बना हुआ है बस स्टैंड ,फिर भी नही है किसी को पता यात्री परेशान
कैथल :- 17 साल पहले तत्कालीन विधायक गीता भुक्कल के प्रयासों से शुरू हुआ बस अड्डा वर्तमान में अपनी पहचान खो बैठा है। काफी समय से कलायत बस अड्डे पर कोई भी साइन बोर्ड नहीं है ।इसके चलते हरियाणा राज्य परिवहन का यह बस अड्डा लोगों के लिए काफी परेशानी खड़ी कर रहा है।
कुछ समय पहले कलायत की जगह यहां के बोर्ड पर कैथल लिखा हुआ था जिस कारण दूर दराज से पहली बार आने वाले यात्री कैथल की जगह कलायत सामान्य बस अड्डे पर उतर जाते थे।
कलायत बस अड्डे पर साइन बोर्ड न होने से यात्रियों को हुई परेशानी
लोगों को कैथल की जगह कलायत उतरने पर काफी परेशानी होती है। ऐसे में जब अधिकारियों से बात की गई तो बताया गया कि धूप में कलायत लिखे शब्द उड़ गए हैं। इसके बाद यहां पर साइन बोर्ड को उतार दिया गया है। लोगों का कहना है कि पुराना साइन बोर्ड उतारने के बाद नया साइन बोर्ड अभी तक नहीं लगाया गया।
प्रतिदिन कलायत से स्कूल कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी और आम यात्रियों का कहना है कि न केवल मुख्य साइन बोर्ड बल्कि प्रवेश और निकासी गेट पर भी कोई साइन बोर्ड नहीं है। यहां पर पेयजल शौचालय रोशनी सुरक्षा व अन्य सुविधाएं भी नहीं है।
शाम के समय यहां पर कोई रोशनी नहीं होती है जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोडवेज महाप्रबंधक का कहना है कि जल्द से जल्द कलायत बस अड्डे की समस्याओं को दूर किया जाएगा और भविष्य में यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।