Kaithal News: कैथल रोडवेज के डिपो को मिली नई चमचमाती BS6 बसें, शुरु होंगे ये नए रूट
कैथल :- हर साल हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा बेड में नई बसों को शामिल किया जाता है। पिछले साल भी कुछ बेड़ों में हजारों बसों को शामिल किया गया था। हाल ही में खबर आई है कि कैथल रोडवेज बेड़े में भी सोमवार को टाटा bs6 की दो नई बस शामिल की गई है।
यह बस गुरुग्राम स्थित कार्यशाला से लाई गई है। इन बसों के रोडवेज बड़े में शामिल होने के बाद अब कैथल बस डिपो में बसों की कुल संख्या 192 हो गई है। नई बसों को शामिल करने के बाद यात्रियों को काफी फायदा होगा।
कैथल बेड़े में शामिल हुई दो नई बस
आप सबको बता दे की कैथल में दो नई बस शामिल हुई है जिसके बाद अब कैथल से लंबे रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा। यह नई बस टाटा की bs6 तकनीक की बस है। नई बस आने से यात्रियों को बस का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
अब से लंबे रूटों के साथ-साथ ग्रामीण रूटों पर भी बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। कैथल जिले में यात्रियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से कुल 240 बसों की जरूरत है। लेकिन अभी कैथल बेड़े में केवल 192 बस हैं लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही कैथल में आठ और बस शामिल की जाएगी। उसके बाद कैथल बड़े में कुल 200 बस हो जाएगी।
टाटा bs6 की दो नई बसें हैं आधुनिक तकनीक से लैस
हाल ही में शामिल हुई टाटा bs6 तकनीक की दो नई बसें नई तकनीक से लैस है। इन नई बसों के दरवाजे ऑटोमेटिक है, जिनकी कमान चालक के हाथ में होती है। नई बस के अंदर एलइडी लाइट लगाई गई है।
इसी के साथ ही यात्रियों को सूचना देने के लिए चालक की सीट पर एक माइक सिस्टम भी लगा हुआ है। यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए उनकी सीट पर एक लाल बटन है जिसे दबाकर चालक तक ब्रेक लगाने की सूचना पहुंच सकते हैं। यह नई बस कैथल डिपो में सोमवार को शामिल की गई है।