Kaithal News: हरियाणा रोडवेज कैथल डिपो ने विद्यार्थीओ के लिए चलाई विशेष बस सर्विस , देखे डिपो की नई पहल
कैथल :- हरियाणा रोडवेज विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए आए दिन नए रूट पर बस सेवा को शुरू कर रहा है। हाल ही में खबर आई है कि कैथल से ग्योंग के लिए भी नहीं बस शुरू की गई है। काफी समय से विद्यार्थी हरियाणा रोडवेज से ग्योंग की बस सेवा के लिए मांग कर रहे थे। हरियाणा रोडवेज विभाग ने विद्यार्थियों की मांग को पूरा किया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज विभाग ने कैथल से ग्योंग के लिए और ग्योंग से कैथल के लिए बस सेवा शुरू की है। यह बस दिन में आने और जाने के 10 चक्कर लगाएगी।
हरियाणा रोडवेज ने कैथल से ग्योंग के लिए शुरू की नई बस सेवा
ग्योंग से काफी सारे विद्यार्थी कैथल पढ़ने जाते हैं। ग्योंग कैथल से मात्र पांच या 6 किलोमीटर दूर है। लेकिन विद्यार्थियों को ग्योंग से कैथल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में अब हरियाणा रोडवेज विभाग ने विद्यार्थियों की यह समस्या दूर करते हुए ग्योंग के लिए नई बस सेवा शुरू की है। इससे पहले भी हरियाणा रोडवेज विभाग ने कलायत और पुंडरीक क्षेत्र के लिए बस सेवा शुरू की थी।
हजारों विद्यार्थियों को होगा इससे फायदा
ग्योंग गांव से काफी सारे विद्यार्थी स्कूल और कॉलेज में पढ़ने के लिए कैथल आते हैं। यहां कुरुक्षेत्र और यमुनानगर से आने वाली बस भी बहुत कम रुकती हैं। इसलिए विद्यार्थियों को गांव से कैथल आने में काफी परेशानी होती थी। विद्यार्थी काफी समय से बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। रोडवेज के महाप्रबंधक अजय गर्ग ने इस मांग को पूरा करते हुए ग्योंग के लिए विशेष बस सेवा शुरू की है।