Kaithal News: हरियाणा रोडवेज ई-टिकटिंग मशीनों लगातार आ रही खराबी , यात्रियों और परिचालकों को हुई परेशानी
कैथल :- हरियाणा रोडवेज विभाग ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कुछ समय पहले ई टिकटिंग सुविधा को लागू किया था। लेकिन जब से ई टिकटिंग को लागू किया है तब से लगातार कोई ना कोई नई समस्या सामने आ रही है। पहले ई टिकटिंग के तहत अंबाला, भिवानी, करनाल जैसे कुछ जिलों में घोटाले की खबरें सामने आई थी और अब मशीनों में नेटवर्क दिक्कत की समस्या को लेकर काफी परेशानी हो रही है।
कैथल बस डिपो में ई टिकटिंग मशीनों में हुई गड़बड़
हरियाणा के कैथल जिले में भी हरियाणा रोडवेज द्वारा ई टिकटिंग सुविधा को लागू किया गया था। लेकिन कुछ समय से नेटवर्क की समस्या के कारण टिकट काटने संबंधित अलग-अलग समस्याएं सामने आ रही हैं। नेटवर्क के साथ कई मशीनों में अब बैटरी के खराब होने की समस्या भी सामने आ रही है। ई टिकटिंग की मशीनों को रिपेयर के लिए डिपो में जमा करवाया गया है और एक बार फिर से मैन्युअल टिकट यात्रियों को दी जा रही है।
हरियाणा रोडवेज यात्रियों और परिचालकों को हुई परेशानी
कैथल डिपो में करीबन 134 ई टिकटिंग मिशन जारी की गई थी। यह सभी मशीन शुरुआत से ठीक चल रही थी। इसके बाद अब 25 मशीनों में दिक्कत नजर आ रही है। कुछ मशीन में चार्जिंग ना होने की दिक्कत है तो कुछ में नेटवर्क ना होने की दिक्कत सामने आ रही है, जिससे बीच रास्ते में ही टिकट काटना बंद हो रहा है।
इससे केवल यात्रियों को ही नहीं बल्कि परिचालकों को भी काफी परेशानी हो रही है। सभी खराब मशीनों को ठीक कराने के लिए चंडीगढ़ भेजा गया है। हरियाणा रोडवेज बस के एक परिचालक का कहना है कि ई टिकटिंग मशीन में खराबी होने की वजह से ना तो मशीन में कोड स्कैन हो रहा है और न हीं पेमेंट और एटीएम कार्ड को स्वाइप किया जा रहा है। इसलिए इन सभी मशीनों को ठीक करने के लिए भेजा गया है। साथ ही मशीनों को बदलने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।