Kaithal News: अप्रैल के इस हफ्ते से शुरू हो जाएंगे हैप्पी कार्ड( free Bus Pass), परिवार के सभी सदस्य को करना होगा अप्लाई
कैथल :- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गरीब लोगों की सहायता के लिए हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत गरीब लोगों को हरियाणा रोडवेज बस में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी।
इस योजना के तहत आवेदन करने पर व्यक्ति को हैप्पी कार्ड दिए जाएंगे। यह कार्ड स्मार्ट कार्ड होंगे ।बताया जा रहा है कि यह स्मार्ट कार्ड अप्रैल महीने से बस स्टैंड पर आना शुरू होंगे। आईए जानते हैं कैसे कर सकते हैं इस कार्ड के लिए आवेदन।
अप्रैल महीने से मिलेंगे लोगों को स्मार्ट कार्ड
कैथल में करीब डेढ़ हजार परिवार ने अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किए हैं। लाभार्थियों को जल्द ही स्मार्ट काट दिए जाएंगे। इस कार्ड की सहायता से व्यक्ति एक साल में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त सफर कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ केवल वही व्यक्ति उठा सकते हैं जिनकी सालाना आय एक लाख रुपए से कम है। इस योजना के तहत कार्ड मिलने पर केवल हजार किलोमीटर तक मुफ्त सफर की सुविधा दी जाती है। इसके बाद बस में व्यक्ति को किराया देना होगा।
हरियाणा में सरकार ने चलाई हैप्पी योजना
आप सबको बता दे की सरकार द्वारा चलाई गई हैप्पी योजना के तहत लाभार्थी को स्मार्ट कार्ड खरीदने के लिए ₹50 की राशि का भुगतान करना होगा ।कार्ड की अन्य कीमत सरकार की तरफ से दी जाएगी। सरकार ने यह योजना 7 मार्च को शुरू की थी।
अभी तक पूरे हरियाणा में लाखों लोगों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से अटल सेवा केंद्र के माध्यम से स्मार्ट कार्ड बनाने शुरू कर दिए गए हैं। जल्द ही उम्मीदवार को स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा।