Kaithal News: कोहरे की वजह से गंतव्य पर समय पर नहीं पहुंच रही रोडवेज की बसें , फॉग लाइट की अभी भी कमी
कैथल :- हरियाणा के कुछ जिले में कोहरा काफी बढ़ गया है जिस वजह से सड़कों पर बस चलाने में काफी परेशानी हो रही है। कोहरे के कारण लंबे रूट पर चल रही बसों के भी गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है। अगर हम हरियाणा के कैथल जिले की बात करें तो यहां से कटरा, जयपुर और हरिद्वार जाने वाली बस प्रतिदिन से 30 मिनट देरी पर पहुंच रही है। इतना ही नहीं अन्य रूटों पर भी बस देरी से पहुंच रही है।
कोहरे के कारण देरी से पहुंच रही है रोडवेज बस
कोहरे की वजह से सड़कों पर बस चलाने में काफी परेशानी हो रही है और यात्रियों को भी कोहरे के कारण गंतव्य पर पहुंचने में देरी हो रही है। कोहरे के कारण सड़कों पर हादसों के मामले भी बढ़ गए हैं। कुछ बसों पर तो अभी तक रिफ्लेक्टर भी नहीं लगाए गए हैं जिस वजह से चालकों को बस चलाने में और भी ज्यादा परेशानी हो रही है।
कुछ बसों में नहीं लगी है फॉग लाइट और रिफ्लेक्टर
अगर हम कैथल डिपो की बात करें तो कैथल डिपो में फिलहाल 189 बस है। इनमें से 89 बस bs6 मॉडल की है और अन्य सो बस bs3 और 4 मॉडल की है। कैथल रोडवेज डिपो में बहुत सी बस ऐसी है जिनमें अभी भी फोग लाइट और रिफ्लेक्टर नहीं लगा हुआ है। रोडवेज अधिकारी इन सभी बसों पर रिफ्लेक्टर और फोग लाइट लगाने का कार्य कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सभी बसों में फॉग लाइट व रेडियम टेप लगाई जाएगी।