Kaithal News: कैथल जिले में इस जगह बनेगा बस अड्डा , जमीन कराई खाली जल्द होगा काम शुरू
कैथल :– हरियाणा रोडवेज विभाग ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि चीका में जल्द ही नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को प्रशासन ने ट्रक यूनियन से जमीन खाली करवा ली है। जमीन खाली करवाने से पहले प्रशासन को लग रहा था की जमीन को खाली करते समय ट्रक ऑपरेटर विरोध कर सकते हैं। इसलिए प्रशासन पहले ही भारी पुलिस बल के साथ-साथ जेसीबी मशीन व कब्जा खाली करवाने के लिए दूसरे उपकरण साथ लेकर मौके पर पहुंचा था।
चीका (कैथल )में नया बस स्टैंड बनाने के लिए कराई गई जमीन खाली
जमीन को खाली करवाने के लिए गोहना के तहसीलदार अनिल बिढान व नायब तहसीलदार सुनील कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी डीएसपी गुहला कुलदीप सिंह को दी गई थी। ट्रक ऑपरेटर से बात करने के लिए सबसे पहले तहसीलदार अनिल, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, डीएसपी कुलदीप सिंह चीका थाना प्रभारी दलबीर सिंह गए थे।
ट्रक यूनियन के प्रधान देवराज ने अधिकारियों को कहा कि इस जगह पर करीबन 40 सालों से ट्रक यूनियन चल रही है। यहां पर 500 से भी अधिक ट्रक मौजूद हैं। यहां बस अड्डा बनाने से पहले प्रशासन को ट्रक यूनियन के लिए जगह देनी चाहिए थी। सरकार की इस कार्रवाई से ट्रक यूनियन से जुड़े 500 परिवार सड़क पर आ जाएंगे ।
जल्द बनेगा चीका (कैथल)में दो मंजिला नया बस स्टैंड
हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों ने ट्रक ऑपरेटर से कहा कि सरकार के आदेश का पालन करना आवश्यक है। इसलिए यहां से ट्रक को हटाना होगा अन्यथा उन्हें बल प्रयोग करना पड़ेगा। वहां मौजूद ट्रक ऑपरेटरों ने सभी ट्रक को वहां से हटा लिया। जमीन खाली होने के बाद 5 फरवरी को भूमि पूजन किया जाएगा। यहां पर बस स्टैंड बनाने में करीब 10 करोड रुपए खर्च होंगे। यह बस स्टैंड दो मंजिला होगा।
भूमि पूजन वाले दिन नए बस अड्डे से जयपुर के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इतना ही नहीं अमृतसर के लिए भी चीका से सीधी बस 7 मार्च को संचालित की जाएगी। आने वाले समय में चीका से देश के अन्य बड़े शहरों के लिए सीधी बस चलाई जाएगी। नया बस अड्डा बनने के बाद चीका के लोगों को काफी फायदा होगा। बस अड्डे के निर्माण में सहयोग करने व यूनियन से शांतिपूर्वक तरीके से ट्रक हटाने पर विधायक ईश्वर सिंह ने सभी ट्रक ऑपरेटर का आभार जताया है।