Kaithal News: कैथलवासियो के लिए बड़ी राहत, जल्द डिपो में आएंगी 10 मिनी रोडवेज बसें
कैथल :- कैथल वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। काफी समय से कैथल के यात्री कैथल बस डिपो में नई बस की मांग कर रहे थे। कुछ समय पहले कैथल बस डिपो में ऐसी और इलेक्ट्रॉनिक बस की मांग की गई थी। यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए कैथल डिपो में 10 मिनी बसों को शामिल किया जाएगा। कैथल डिपो के प्रबंधन की तरफ से इन बसों की मांग की गई थी। इन नई मिनी बस के आने से आसपास के ग्रामीण रूट पर छात्राओं व अन्य यात्रियों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। अभी तक बस की कमी होने से आसपास के रूटों पर बसों का संचालन काम हो पा रहा था, जिस वजह से यात्रियों और छात्राओं को काफी परेशानी हो रही थी।
कैथल बस डिपो में शामिल हुई नई मिनी बस
कैथल बस डिपो में काफी समय से बसों की कमी चल रही थी, जिस वजह से छात्राओं को बस में सफर करने में काफी परेशानी होती थी। छात्राओं को कॉलेज और स्कूल समाप्त होने के बाद बहुत देर तक बस का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब छात्रों की यह समस्या समाप्त हो जाएगी। क्योंकि कैथल डिपो में 10 नई मिनी बस को शामिल किया गया है। इसके बाद अब बड़े में कुल 15 मिनी बस हो गई है। यह नई बस इंदौर में तैयार हुई है। इससे पहले वाली मिनी बस गुलाबी रंग की थी और अब नई बस नील और सफेद रंग में आई है। इन बसों का रंग सफेद होगा और इनमें नीले अक्षरों में हरियाणा रोडवेज लिखा होगा। बाकी कुछ जिलों में यह बस आ चुकी है लेकिन कैथल डिपो में अब तक यह बस नहीं पहुंची है।
ग्रामीण रूटों पर चलाई जाएगी नई मिनी बस
कैथल बस डिपो में आज से 8 महीने पहले मिनी बसों की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक मिनी बस डिपो में शामिल नहीं हुई है। कैथल रोडवेज के महा प्रबंधक अजय गर्ग का कहना है कि पहले चरण में यह बस डिपो में नहीं आई थी, यदि यह बस रोडवेज के बेड़े में शामिल होती है तो इन्हें ग्रामीण रूटों पर चलाया जाएगा, जिससे यात्री और छात्राओं को काफी राहत मिलेगी।