Kaithal News: हरियाणा रोडवेज कैथल डिपो की 16 बस कंडम घोसित , यात्री हो रहे परेशान
कैथल :- हरियाणा रोडवेज में हर साल काफी सारी नई बसों को लाया जाता है। वही हर साल बहुत सी बस कंडम होती है। अगर हम कैथल बस स्टैंड की बात करें तो कैथल डिपो में 16 बस कंडम हो चुकी है, जिस वजह से ग्रामीण रूटों पर यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। वहीं लोगों को बस स्टैंड पर बस के लिए घंटा इंतजार करना पड़ता है। कैथल डिपो में पहले से ही बस की कमी थी और अब 16 बस कंडम होने के बाद कैथल डिपो में और भी ज्यादा बस काम हो गई है।
कैथल डिपो में 16 बस हुई कंडम
पिछले 7 सालों में कैथल डिपो में केवल 46 रोडवेज बस, 5 मिनी बस और 23 किलोमीटर योजना वाली बसों को शामिल किया गया है। इस साल सितंबर में 16 बसों की वैधता पूरी होने वाली है, जिससे ग्रामीण यात्रियों को काफी परेशानी होगी। 2016 से लेकर 2023 तक कैथल डिपो में 80 बस कंडम हो चुकी हैं।
जल्द होगा नई बसों का कागजी काम
अगस्त में कैथल डिपो में 15 नई बस को लाया गया था। नई बसों को ऑन रूट करने के लिए पहले उनका बीमा और कागजी कार्रवाई करना जरूरी है। लेकिन अभी तक इन नई बसों की कागजी कार्रवाई नहीं हुई है, जिस वजह से अभी तक इन बसों को संचालित नहीं किया गया है। रोडवेज के महा प्रबंधक का कहना है कि 16 बस के कंडम होने से बसों की संख्या पर असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि जल्द ही इन कंडम बसों की जगह नई बसों को लाया जाएगा। वही जल्द से जल्द पिछले महीने आई हुई बसों का बीमा करवाया जाएगा और उनको भी आसपास के क्षेत्र में संचालित किया जाएगा।
पिछले 8 साल में कंडम हुई बसों का डाटा
अगर हम पिछले 8 साल का डाटा देखें तो पिछले 8 साल में 80 बस कंडम हुई है। उनमें से 13 बस 2016, 4 बस 2017, 10 बस 2018, 8 बस 2019, 14 बस 2020, 15 बस 2022, 16 बस 2023 में कंडम हुई है।