Haryana Roadways News: जूनियर चालक-परिचालकों की ड्यूटी रुट पर लगाई जाये ,हरियाणा रोडवेज के सभी GM को आदेश
Haryana Roadways News:- रोडवेज डिपो में जूनियर चालक-परिचालकों से अब शाखाओं में ड्यूटी नहीं कराई जाएगी। डिपो महाप्रबंधक जूनियर चालक-परिचालकों से केवल रूट पर ही ड्यूटी करा सकेंगे। इस संबंध में पहले भी मुख्यालय से आदेश जारी किये गये थे, लेकिन कई डिपो में मनमाने तरीके से जूनियर चालक-परिचालकों से ब्रांच ड्यूटी कराई जा रही है। इस पर मुख्यालय के अधिकारियों की ओर से कड़ी नाराजगी जतायी गयी है।
मुख्यालय तक शिकायतें पहुंचने के बाद हाल ही में सभी डिपो महाप्रबंधकों को एक बार फिर आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए पत्र जारी किया गया है।
उच्च अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान शाखाओं में कनिष्ठ चालक-परिचालक ड्यूटी पर पाए जाने पर संबंधित महाप्रबंधक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यूनियन पदाधिकारियों का आरोप है कि रेवाड़ी डिपो में भी करीब एक दर्जन जूनियर चालक-परिचालक शाखाओं में ड्यूटी कर रहे हैं। जिसमें 2012 और 2018 बैच के चालक-परिचालक शामिल हैं। हालांकि डिपो में कर्मचारियों की कमी भी डिपो महाप्रबंधक के सामने एक समस्या है।