Jind News: हरियाणा रोडवेज जींद डिपो में नई बस फांक रही धूल, ये है बड़ा कारण
जींद :- हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा हर साल अलग-अलग डिपो में नहीं बसों को शामिल किया जाता है। हाल ही में खबर आई है कि जींद डिपो में भी जल्द ही 10 नई बस शामिल की जाएगी। फिलहाल डिपो में 198 बस हैं। लेकिन अभी भी जींद डिपो में चालक और परिचालक की कमी नजर आ रही है ।
ऐसे में अगर 10 नई बस और शामिल हो गई तो चालक व परिचालक की और भी ज्यादा कमी हो जाएगी। यात्रियों को रोडवेज की बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही है। सरकार की तरफ से चालक व परिचालक की स्थाई भर्ती होने के बाद ही यात्रियों को रोडवेज की बेहतर सुविधा मिलेगी।
जींद बेड़े में चल रही है चालक व परिचालक की कमी
हरियाणा के जींद जिले में अभी 195 बस ऑन रूट है। परिवहन विभाग की तरफ से 1.7 नॉर्म्स के हिसाब से 100 बसों पर 170 चालक तथा परिचालक होना जरूरी है। बड़े में 200 बस होने के चलते यहां 340 चालक व परिचालक की जरूरत है।
फिलहाल डिपो में 230 परिचालक और 240 चालक हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम की तरफ से 30 परिचालकों की भर्ती की जाएगी। इसको लेकर सरकार ने 14 जनवरी तक आवेदन मांगे थे। अब आवेदनों की छटनी की जाएगी और एक मेरिट सूची तैयार होगी। उसके बाद 30 परिचालक को जोड़ा जाएगा।
जल्द भर्ती किए जाएंगे 30 नए परिचालक
जींद बस डिपो में फिलहाल 198 बस है जिसमें से 35 बस किलोमीटर स्कीम के आधार पर चलाई जाती हैं। यहां फिलहाल 230 के करीब परिचालक है, जिनमें नरवाना और सफीदों सब डिपो में 25-25 परिचालक अपना ड्यूटी दे रहे हैं। कुछ समय पहले हरियाणा रोडवेज विभाग ने हरियाणा कौशल विकास निगम से 21 परिचालकों की भर्ती करवाई थी, जिसमें से 20 प्रचलित कार्यरत हैं।
इसके अलावा डिपो में कुल 240 चालक हैं जिनमें से 30- 30 चालक नरवाना और सफीदों डिपो में ड्यूटी दे रहे हैं और 138 चालक जींद में कार्यरत हैं। ऐसे में अगर डिपो में 10 नई बसों को शामिल किया गया तो जींद बस स्टैंड पर चालाक व परिचालक की काफी कमी होगी और बसों को ऑन रूट नहीं किया जाएगा। यात्रियों को बस ऑन रोड न होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। ऐसे में निगम के पोर्टल पर 30 परिचालकों के डिमांड भेजी गई है जैसे ही नए परिचालक आएंगे तो यहां की परेशानी खत्म हो जाएगी।